Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy F55 5G: प्रीमियम वीगन लैदर डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग का 5G स्मार्टफोन, चेक करें खूबियां

    8GB+ 128GB वेरिएंट को 26999 रुपये में लॉन्च किया गया है। 8GB+ 256GB वेरिएंट की कीमत 29999 रुपये और12GB+ 256GB वेरिएंट के लिए 32999 रुपये देने होंगे। इस फोन को खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर ग्राहक HDFC Axis ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें ये लाभ मिलेगा। आइए इसके स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 27 May 2024 03:34 PM (IST)
    Hero Image
    Samsung Galaxy F55 5G भारत में लॉन्च हो गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने भारत में अपनी F सीरीज के तहत Samsung Galaxy F55 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को 8GB रैम+ 128GB/256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए आज शाम 7 बजे से सेल शुरू होने वाली है। इसकी कीमत 26,999 रुपये से शुरू है। यहां इसके स्पेक्स और दूसरी चीजों के बारे में बताने वाले हैं।

    Samsung Galaxy F55 5G प्राइस

    Galaxy F55 की कीमत (8GB रैम/128GB) 26,999 रुपये से शुरू होती है। 8GB+ 256GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसमें 12GB रैम/256GB स्टोरेज वेरिएंट भी पेश किया गया है। जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। 

    इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर ग्राहक HDFC, Axis, ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें ये लाभ मिलेगा। फोन के लिए सेल आज शाम 7 बजे शुरू होने वाली है। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से लिया जा सकता है।

    क्लासी वीगन लैदर डिजाइन

    सेगमेंट में सैमसंग ने इस फोन को सबसे पतला बताया है। फोन क्लासी वीगन लैदर डिजाइन फिनिश के साथ पेश किया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन Apricot Crush और Raisin Black कलर में लॉन्च हुआ है। इसका वजन 180 ग्राम और स्लीकनेस 7.8mm है।

    डिस्प्ले: लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.7 Full HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 है।

    प्रोसेसर: फोन में परफॉर्मेंस के लिए 4nm पर काम करने वाला Qualcomm Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर दिया गया है।

    कैमरा: फोन में फोटोग्राफी शौकीनों के लिए 50 MP (OIS) कैमरा दिया गया है। कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है। कैमरा में नाइटोग्राफी फीचर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है।

    बैटरी और चार्जिंग: Galaxy F55 5G में 45w सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 बैटरी दी गई है।

    ये भी पढ़ें- Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, पावरफुल चिपसेट के साथ 12 जून को होगी भारत में एंट्री