Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, पावरफुल चिपसेट के साथ 12 जून को होगी भारत में एंट्री

    Updated: Mon, 27 May 2024 02:15 PM (IST)

    Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को भारत में 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसे रिब्रांड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा और स्पेक्स के मामले में भी अलग होगा। इस फोन को कुछ दिन पहले ही चाइना में लॉन्च किया गया था। शाओमी 14 सीवी कंपनी के शाओमी 14 लाइनअप को जॉइन करेगा। आइए इसके स्पेक्स के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi 14 Civi की लॉन्च डेट कन्फर्म हो चुकी है। यह शाओमी का पहला सिवी स्मार्टफोन है, जो भारत में लॉन्च हो रहा है। इसको कंपनी फ्लैगशिप सेगमेंट में लेकर आने वाली है। उम्मीद है कि इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियां दी जाएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च डेट हुई कन्फर्म

    Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन को भारत में 12 जून को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय मार्केट में इसे रिब्रांड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा और स्पेक्स के मामले में भी अलग होगा। इस फोन को कुछ दिन पहले ही चाइना में लॉन्च किया गया था।

    शाओमी 14 सीवी कंपनी के शाओमी 14 लाइनअप को जॉइन करेगा। हालांकि इसकी तुलना में काफी सस्ता होने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इस फोन का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद OnePlus 12R और iQOO 12 जैसे स्मार्टफोन से होगा।

    Xiaomi 14 Civi के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले: Xiaomi 14 Civi में 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ काम करने वाला 6.55-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

    प्रोसेसर: स्मार्टफोन संभवतः नए स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ जोड़ा जाएगा। यह 12GB तक LPPDDR5x RAM और 512GB UFS 4.0 के साथ लॉन्च हो सकता है।

    कैमरा: Xiaomi 14 Civi में पीछे की तरफ Leica Summilux लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ दो 32MP फ्रंट कैमरे मिल सकते हैं।

    बैटरी, चार्जिंग: स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

    सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 14 के साथ Xiaomi हाइपरओएस चलेगा। ये सभी स्पेसिफिकेशन चाइनीज वेरिएंट के आधार पर बताए गए हैं।

    संभावित कीमत 

    चाइना में शाओमी 14 Civi के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (Rs 35,100 लगभग) है। भारत में भी सेम यही कीमत रहने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- G SHOCK MUDMAN Review: फीचर्स के मामले में नहीं होंगे निराश, जानिए कैसी है टोयोटा और कैसियो की यह रग्ड वॉच