Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए अवतार में लॉन्च हुआ Samsung का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत, फीचर्स और खूबियां

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 08:12 PM (IST)

    इस साल की शुरुआत में ही सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A54 को लॉन्च कर दिया था।अब कंपनी ने अपना नया कलर वेरिएंट पेश किया है। इस वेरिएंट को ऑसम व्हाइट कहा जा रहा है। इस फोन की कीमत 40000 रुपये से अधिक है। इसमें आपको 5000mAh बैटरी के साथ 50MP कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    नए अवतार में लॉन्च हुआ Samsung का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत, फीचर्स और खूबियां

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने मार्च में अपने नए Samsung Galaxy A54 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन के नए कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर रही है। नया कलर ऑप्शन को डिवाइस के लॉन्च होने के लगभग छह महीने बाद पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गैलेक्सी A54 5G को इस साल की शुरुआत में तीन कलर ऑप्शन - ऑसम लाइम, ऑसम ग्रेफाइट और ऑसम वायलेट में लॉन्च किया गया था। फिलहाल नया कलर वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी A54 5G में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Samsung Galaxy A54 5G की कीमत

    • Samsung Galaxy A54 5G Price: कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A54 5G के व्हाइट शेड के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये रखी गई है।
    • वहीं फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G पर मिल रही तगड़ी डील, इतना कम हो गया स्मार्टफोन का दाम

    Samsung Galaxy A54 5G के ऑफर्स

    • सैमसंग अपने इस डिवाइस पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर कर रहा है।
    • इसके अलावा कंपनी ICICI और SBI बैंक कार्ड से की गई खरीदारी पर 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक ऑफर दे रही है।
    • इन ऑफर्स के बाद इस फोन की कीमत घटकर 34,999 रुपये हो जाती है।

    Samsung Galaxy A54 5G के स्पेसिफिकेशंस

    • Samsung Galaxy A54 5G Specifications : इस फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर सपोर्ट दिया गया है।
    • इस डिवाइस में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
    • कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी A54 5G में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 5MP का मैक्रो शूटर शामिल किया गया है।
    • सेल्फी के लिए इस फोन में सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। हैंडसेट में IP67 सर्टिफिकेशन बिल्ड और डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर हैं।
    • बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी दी है।बताया जा रहा है कि इस बैटरी को एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

    यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Flip 5 को मिलेगी जोरदार टक्कर, Xiaomi जल्द ला रहा है अपना डिवाइस