Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi का धमाका! 8 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ ये नया फोन; 5,200mAh की है बैटरी

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 11:37 AM (IST)

    Redmi A5 4G को बांग्लादेश में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च करने से पहले ही इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। ऑफलाइन रिटेलर्स ने फोन को बेचना शुरू कर दिया गया है। फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ चुके हैं। ये एक बजट फोन है जिसमें Unisoc T7250 चिपसेट और 6.88-इंच LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    Redmi A5 4G की बिक्री शुरू कर दी गई है। Phto- Facebook User.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi A5 4G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स को बांग्लादेश में आधिकारिक तौर पर अनवील कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi के सब ब्रांड का ये नया फोन ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। Xiaomi अभी Redmi 5A 4G को टीज कर रहा है, और उम्मीद है कि ये भारत सहित बाकी मार्केट्स में POCO C71 के नाम से लॉन्च होगा। आइए जानते हैं डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A5 4G की कीमत और उपलब्धता

    खरीदारों के Facebook पोस्ट्स के मुताबिक, Redmi A5 4G की शुरुआती कीमत BDT 10,999 (लगभग 7,855 रुपये) है, जो इसके बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के लिए है। इसका एक और वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत BDT 12,999 (लगभग Rs 9,283) है। ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। ये कलर्स ब्लैक, बेज, ब्लू और ग्रीन हैं। Redmi A5 4G अभी बांग्लादेश में ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है।

    Redmi A5 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Redmi A5 4G में 6.88-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें फ्रंट पर नॉच डिजाइन है। फोन में Unisoc T7250 चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 32MP का AI रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। डिजाइन में इसका कैमरा ओवल-शेप्ड है।

    Redmi A5 4G में 5,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। बॉक्स में 15W का चार्जर मिलता है। फोन में AG फ्रॉस्टेड ग्लास बैक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    Redmi A5 4G के भारत जैसे दूसरे बाजारों में POCO C71 के रूप में लॉन्च होने की उम्मीद है। ये एक बजट फोन होगा, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। POCO की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन संभावना है कि ये फोन अलग नाम के साथ लॉन्च होगा, जैसा कि Redmi A4 को कुछ ग्लोबल मार्केट्स में POCO C75 के रूप में लॉन्च किया गया था। हालांकि, वह 5G फोन था, जबकि POCO C71 एक 4G फोन होगा, इसलिए इसकी कीमत पिछले मॉडल से कम होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: 50MP के तीन कैमरे और 5000mAh बैटरी वाले लेटेस्ट फोन पर मिल रही धांसू डील, चेक करें ऑफर्स