Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A5 4G स्मार्टफोन भारत में 6499 रुपये में हुआ लॉन्च, जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 01:31 PM (IST)

    Xiaomi ने भारत में अपना अफोर्डेबल 4G स्मार्टफोन Redmi A5 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 3GB और 4GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही रेडमी का यह फोन 4जीबी वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। इस फोन की सेल 16 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी जिसमें इसे 6499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Redmi A5 4G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में सस्ता Redmi A5 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है, जिसमें 6.88-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही रेडमी के इस बजट फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB तक की रैम और 4GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A5 4G: कीमत और सेल डिटेल्स

    Redmi A5 4G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका पहला वेरिएंट 3GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ 8999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन को पहली सेल में 6499 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरा वेरिएंट 4GB RAM+128GB स्टोरेज के साथ 9999 रुपये में आता है, जिसे पहली सेल के दौरान 7499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    इस फोन को तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, ब्लैक और गोल्ड में पेश किया गया है। इस फोन की पहली सेल 16 अप्रैल को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

    Redmi A5 स्पेसिफिकेशन्स

    डिस्प्ले - 6.88-इंच (1640 x 720 pixels) HD+ IPS LCD स्क्रीन, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह TÜV Rheinland- सर्टिफाइड है।

    प्रोसेसर - इस फोन में 1.8 GHz Octa-Core UNISOC T7250 12nm प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Mali-G57 MP1 GPU दिया गया है।

    मैमोरी - यह फोन 3GB और 4GB रैम के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फोन में स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है।

    कैमरा - इस फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    बैटरी और चार्जिंग - रेडमी के इस फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में USB Type- C पोर्ट दिया गया है।

    अन्य फीचर्स - रेडमी के इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac 2.4GHz/5GHz, Bluetooth 5.2,GPS और GLONASS के साथ Galileo और BDS दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Redmi A5 हुआ लॉन्च, 5200mAh की बैटरी से है लैस; कीमत करीब 6 हजार रुपये