Move to Jagran APP

Realme Narzo 50i Prime भारत में लॉन्च, यहां जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस

Realme ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme Narzo 50i prime को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को आप 7999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन को आप 22 सितंबर से खरीद सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Tue, 13 Sep 2022 04:43 PM (IST)Updated: Tue, 13 Sep 2022 04:43 PM (IST)
Realme Narzo 50i Prime भारत में लॉन्च, यहां जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस
भारत में लॉन्च हुआ Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने आज भारत में अपने एक नए एंट्री स्मार्टफोन Realme Narzo 50i Prime लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह Narzo 50 सीरीज़ का नया एडिशन है, जिसमें Narzo 50A, Narzo 50i, Narzo 50, Narzo 50A Prime, Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।

loksabha election banner

Realme Narzo 50i Prime की कीमत

  • जहां तक कीमत का सवाल है Realme Narzo 50i Prime भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। जहां 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है।
  • बता दें कि Narzo 50i Prime स्मार्टफोन भारत में इसकी पहली बार 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से अमेज़न प्राइम कस्टमर्स के लिए सेल पर जाएगा।

  • ये स्मार्टफोन डार्क ब्लू और मिंट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। बता दें कि दूसरे यूजर्स इसे 23 सितंबर को दोपहर 12 बजे से realme.com, Amazon, Reliance और मेनलाइन चैनलों के माध्यम खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़े- Motorola Edge 30 Ultra और Edge 30 Fusion भारत में लॉन्च, मिल रहा है 200MP का कैमरा, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Realme Narzo 50i Prime के स्पेसिफिकेशंस

  • Realme Narzo 50i Prime स्मार्टफोन रिग्ड टेक्स्चर के साथ एक स्टेज लाइट डिज़ाइन को पेश करता है। ये स्मार्टफोन 8.5mm अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आता है और इसका वजन सिर्फ 182 ग्राम है।
  • वहीं अगर फीचर की बात करें तो फोन में 6.6 इंच का LCD फुल एचडी+ डिस्प्ले है, जिसमें 88.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 400 nits पीक ब्राइटनेस और 1600 x 720 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।

  • इस फोन में UniSoC T612 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 4GB तक रैम और 64GB तक स्टोरेज है। इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • कैमरे की बात करें तो Realme Narzo 50i Prime में पीछे की तरफ 8MP AI कैमरा है, जो एक गोलाकार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

यह भी पढ़ें- आपको पता होना चाहिए कैसा है आपके फोन का डिस्प्ले, यहां जानें पता करने का तरीका

  • इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, कंपनी का कहना है कि यह 36 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और 46 घंटे तक का कॉलिंग टाइम देती है।
  • इसके अलावा इस फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, एक 3.5mm जैक, एक USB टाइप-C पोर्ट और एक ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.