Move to Jagran APP

50MP डुअल कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये दमदार फोन, यहां जानें पूरी डिटेल

Realme 10 4G को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है। यह होल पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और यह MediaTek Helio G99 प्रोसेसर के साथ आता है। इस 4G डिवाइस में 90Hz AMOLED डिस्प्ले 5000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का AI-समर्थित डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Wed, 09 Nov 2022 05:56 PM (IST)Updated: Wed, 09 Nov 2022 05:57 PM (IST)
50MP डुअल कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये दमदार फोन, यहां जानें पूरी डिटेल
Realme 10 4G launched globally, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपने नेक्स्ट-जेनरेशन Realme 10 स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को वैश्विक बाजारों के लिए लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत-विशिष्ट डिटेल्स अभी अस्पष्ट हैं। बता दें कि लॉन्च इवेंट में Realme ने वैनिला Realme 10 का अनावरण किया। बताया जा रहा है कि Realme 10 Pro और अपेक्षित 10 Pro+ 17 नवंबर को चीन में लॉन्च हो सकते हैं। Realme 10, Realme 9i 5G के समान एक यूनिबॉडी डिज़ाइन के साथ आता है, जिसे लगभग दो महीने पहले भारत में लॉन्च किया गया था। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

loksabha election banner

Realme 10 की कीमत

Realme 10 पांच स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। कस्टमर्स इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। आइये इसकी कीमतों के बारे में जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Instagram ने पेश किए कंटेंट शेड्यूलिंग टूल जैसे कई फीचर्स, जानिए क्या है खास

-4GB RAM + 64GB स्टोरेज: 229 डॉलर (लगभग 18,700 रुपये)

-4GB RAM + 128GB स्टोरेज: 249 डॉलर(लगभग 20,300 रुपये)

-6GB RAM + 128GB स्टोरेज: 269 डॉलर(लगभग 21,900 रुपये)

-8GB RAM + 128GB स्टोरेज: 279 डॉलर(लगभग 22,800 रुपये)

-8GB RAM + 256GB स्टोरेज:299 डॉलर (लगभग 24,400 रुपये)

इस बीच, Realme India के प्रमुख माधव शेठ ने घोषणा की है कि कर्व्ड डिस्प्ले वाला एक नया Realme 10 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा। यह Relame 10 Pro या 10 Pro+ हो सकता है।

Realme 10 के स्पेसिफिकेशंस

Realme 10 में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच के फुल-एचडी + AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।फोन के फ्रंट पैनल में टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर एक पंच होल भी है, जिसमें सेल्फी कैमरा सेंसर है। इसके अलावा Realme 10 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो रैम क्षमता को बढ़ाने के लिए स्टोरेज का उपयोग करता है।Realme 10 में एंड्रॉयड 12-आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इसमें 4G डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसके साथ ही इस फोन में 33W फास्ट-वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए, Realme 10 एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Realme 10 का कैमरा

Realme 10 में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप शामिल है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का स्नैपर भी है।

यह भी पढ़ें- Infinix Zero 5G 2023 भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.