Move to Jagran APP

Realme GT Neo 3T भारत में लॉन्च, मिलेगी 80W फास्ट चार्जिंग और स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर , जानें कीमत और फीचर्स

Realme GT neo 3T को आज यानी 16 सितंबर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को आप 29999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। बता दें कि Realme GT Neo 3T की बिक्री 23 सितंबर को होगी।

By Ankita PandeyEdited By: Published: Fri, 16 Sep 2022 06:23 PM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 06:23 PM (IST)
Realme GT Neo 3T भारत में लॉन्च, मिलेगी 80W फास्ट चार्जिंग और स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर , जानें कीमत और फीचर्स
भारत में लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3T, जानें डिटेल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने भारत में Realme GT Neo 3T को लॉन्च किया है, जो कि Realme GT Neo 3 का एक नया टोन-डाउन वर्जन है। इन दोनों ही फोन का डिजाइन दिखने में काफी समान लगता है।इस नए फोन में आपको क्वालकॉम चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। आइये इन फोन के बारे में जानते हैं।

loksabha election banner

Realme GT Neo 3T की भारत में कीमत और सेल

  • ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये में, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज 33,999 रुपये है।
  • Realme GT Neo 3T को तीन कलर ऑप्शंस- डैश व्हाइट, ड्रिफ्टिंग येलो और शेड ब्लैक में पेश किया गया है।

  • इसकी पहली सेल 23 सितंबर को फ्लिपकार्ट और आधिकारिक रियलमी चैनलों पर होगी।Realme का कहना है कि फोन पर कस्टमर्स को 7,000 रुपये तक के सेल ऑफर्स दिए जाएंगे,जिसके बाद फोन की शुरुआती प्रभावी कीमत 22,999 रुपये तक हो सकती है।

यह भी पढ़ें- आपको पता होना चाहिए कैसा है आपके फोन का डिस्प्ले, यहां जानें पता करने का तरीका

Realme GT Neo 3T के स्पेसिफिकेशंस

  • डिजाइन के मामले में Realme GT Neo 3T, GT Neo 3 के समान दिखता है, लेकिन इसके रियर कैमरा मॉड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया हैं।
  • इस फोन में आपको 6.62-इंच E4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट,1300nits की पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट है।

  • यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5G चिपसेट के साथ आता है, जिसमें आपको 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है।Realme का दावा है कि स्मार्टफोन में 8-लेयर हीट डिसिपेशन स्ट्रक्चर है।

यह भी पढ़ें- Best 5G Smartphones Under 40000: ये हैं 40,000 रुपये की रेंज के जबरदस्त 5G स्मार्टफोन

Realme GT Neo 3T का कैमरा

  • कैमरे की बात करें तो इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का तृतीयक सेंसर मिलता है।

  • इसके साथ ही इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसके अलावा फोन का कैमरा ऐप सुपर नाइटस्केप मोड और स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड जैसे मोड के साथ आता है।
  • Realme GT Neo 3T में आपको 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Realme का दावा है कि फोन 12 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.