Move to Jagran APP

16GB रैम 50MP Sony सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Realme का फ्लैगशिप फोन, अपनी हथेलियों से कर सकेंगे अनलॉक

Realme GT 5 Pro चीन में 14 दिसंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है इस दौरान यह शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ऑरेंज ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Realme GT 5 Pro बेस वेरिएंट की कीमत 3399 युआन (लगभग 39800 रुपये) है। स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Thu, 07 Dec 2023 06:00 PM (IST)Updated: Thu, 07 Dec 2023 06:00 PM (IST)
स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। लॉन्च हुआ नया फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, ट्रिपल रियर कैमरे, एक बड़े OLED डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14 जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। Realme GT 5 Pro JD.com और Tmall जैसी लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था।

loksabha election banner

फोन को प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए मुफ्त Realme बड्स क्लासिक वेरिएंट 2 के साथ थोड़ी कम कीमत पर पेश किया जा रहा है। बिक्री 14 दिसंबर से शुरू होने वाली है।

Realme GT 5 Pro की कीमत

Realme GT 5 Pro चीन में 14 दिसंबर तक प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, इस दौरान यह शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ऑरेंज, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध होगा। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले Realme GT 5 Pro बेस वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन (लगभग 39,800 रुपये) है, हालांकि प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए यह 3,298 युआन (लगभग 38,670 रुपये) में उपलब्ध होगा।

Realme GT 5 Pro की वेरिएंट कीमत

16GB + 256GB वेरिएंट मॉडल की मूल कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,379 रुपये) है, लेकिन यह सीमित समय के लिए 3,598 युआन (लगभग 42,194 रुपये) की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Realme GT 5 Pro की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,800 रुपये) है।

ये भी पढ़ें: अपने नए फोन के साथ मार्केट में धूम मचाएगा Samsung, मिलते हैं 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे कई खास फीचर्स

वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,898 युआन (लगभग 45,700 रुपये) है। वहीं 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये) है, जो प्री-ऑर्डर के लिए 4,198 युआन (लगभग 49,000 रुपये) में उपलब्ध होगा।

Realme GT 5 Pro की स्पेसिफिकेशन

Realme GT 5 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। इसमें टॉप सेंटर पर एक पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिपसेट के साथ आता है।

स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।

Realme GT 5 Pro के फीचर्स

Realme GT 5 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जहां प्राइमरी सेंसर 50MP Sony LYT-808 सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को सपोर्ट करता है । यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x हाइब्रिड ज़ूम के साथ एक सेकेंडरी 50MP Sony IMX890 पेरिस्कोपिक टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें: फेस आईडी और टाईप-सी पोर्ट चार्जिंग के साथ एंट्री करेगा iPhone SE 4! पहले से मिलेगी 50% बड़ी बैटरी

फ्रंट कैमरा 32MP का है। Realme GT 5 Pro Realme की UI 5.0 स्किन के साथ Android 14 चलाता है। स्मार्टफोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई जेस्चर अनलॉकिंग है जहां यूजर अपने फोन को अपनी हथेलियों से अनलॉक कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.