Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C51 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 50MP रियर कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 06:55 PM (IST)

    रियलमी ने बजट सेग्मेंट में Realme C51 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    Hero Image
    Realme C51 smartphone launched with 5000mAh battery and 50MP dual real camera. (Photo: Realme)

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। रियलमी ने अपना नया किफायती स्मार्टफोन Realme C51लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन दो कलर ऑप्शन - कार्बन ब्लैक, मिंट ग्रीन के साथ सिंगल रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.7-इंच का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। यहां हम आपको Realme C51 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme C51 की खूबियां

    • Realme C51 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का HD (720 x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैम्पलिंग रेट 180Hz और पीक ब्राइटनेस 560nits है।
    • रियलमी का यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T612 SoC, 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में 4GB वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है।

    • फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
    • रियलमी के इस बजट फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
    • फोन के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक और साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम सपोर्ट दिया है। यह फोन Android 13 पर रन करता है।

    Realme C51 की कीमत

    Realme C51 स्मार्टफोन को कंपनी ने ताइवान में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ TWD 3,990 (करीब 10,400 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है।

    Realme ने फिलहाल साफ नहीं किया है कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा। हालांकि, मीडिया में चल रही खबरों की मानें, तो यह फोन जल्द भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है।