Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme के ये नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 52 घंटे तक की बैटरी; इतनी है कीमत

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 07:30 PM (IST)

    चीन में मंगलवार को Realme Neo 7 SE और Neo 7x स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया। साथ ही कंपनी ने अपने नए TWS ईयरबड्स Realme Buds Air 7 को भी पेश किया। इन बड्स में 52dB तक सपोर्ट के साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है। इनमें चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को 53 घंटों तक की बैटरी भी मिलेगी। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Realme Buds Air 7 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने मंगलवार को चीन में अपने नए TWS ईयरफोन्स Realme Buds Air 7 को लॉन्च किया। इस डिवाइस को Realme Neo 7 SE और Neo 7x हैंडसेट्स के साथ पेश किया गया। इन बड्स में 52dB तक एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट दिया गया है। इनमें Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन और हाई-फिडेलिटी लॉसलेस LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ये 52 घंटे तक का टोटल यूज टाइम दे सकते हैं। बता दें, Realme ने मई 2024 में भारत में Realme Buds Air 6 TWS ईयरफोन लॉन्च किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Buds Air 7 की कीमत और उपलब्धता

    Realme Buds Air 7 की कीमत चीन में CNY 299 (लगभग 3,600 रुपये) तय की गई है। इन ईयरफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर Realme China ई-स्टोर पर शुरू हो चुके हैं। ये 26 फरवरी को सुबह 10 बजे लोकल टाइम (7:30 AM IST) से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। ये ईयरफोन Dawn Gold, Orchid Purple और Verdant Green शेड्स में मिलेंगे।

    Realme Buds Air 7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Realme Buds Air 7 में 12.4mm टाइटेनियम-प्लेटेड डायनामिक ड्राइवर्स हैं, जो N52 नियोडिमियम मैग्नेट और कॉपर SHTW कॉइल्स के साथ आते हैं। ये 3D स्पेशियल ऑडियो एक्सपीरियंस और 52dB तक ANC सपोर्ट करते हैं, जिसमें AI-बैक्ड एडाप्टिव ANC भी शामिल है। इनमें छह माइक का सिस्टम है, जो कॉल के दौरान नॉइज रिडक्शन में मदद करता है।

    Buds Air 7 में Bluetooth 5.4, स्विफ्ट पेयर और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी का सपोर्ट है। ये Hi-Res Audio सर्टिफाइड हैं और LHDC 5.0, SBC और AAC ऑडियो कोडेक को सपोर्ट करते हैं। इनमें 45ms तक का लो लेटेंसी है, जो ऑडियो-विज़ुअल लैग को कम करता है। ये टच कंट्रोल्स के साथ आते हैं और Realme Link ऐप के साथ कंपैटिबल हैं। ईयरफोन (केस नहीं) IP55 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट हैं।

    बैटरी लाइफ की बात करें, तो Realme Buds Air 7 चार्जिंग केस के साथ बिना ANC के 52 घंटे तक चल सकते हैं। ANC ऑन करने पर ये 30 घंटे तक का यूज टाइम देते हैं। सिर्फ ईयरबड्स बिना ANC के 13 घंटे और ANC के साथ 7.5 घंटे तक चलते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्ज से 10 घंटे का यूज़ मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। हर ईयरबड में 62mAh की बैटरी है, जबकि USB Type-C पोर्ट वाला चार्जिंग केस 480mAh की बैटरी के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई Google Pixel 9a कीमत, मार्च में आने की है उम्मीद; जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स