Move to Jagran APP

Realme 5, Realme 5 Pro भारत में Rs 9999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, पहली सेल 27 अगस्त को

Realme 5 Series भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने Realme 5 और Realme 5 Pro को नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Tue, 20 Aug 2019 02:39 PM (IST)Updated: Tue, 20 Aug 2019 07:26 PM (IST)
Realme 5, Realme 5 Pro भारत में Rs 9999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, पहली सेल 27 अगस्त को
Realme 5, Realme 5 Pro भारत में Rs 9999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, पहली सेल 27 अगस्त को

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme 5 Series भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने Realme 5 और Realme 5 Pro को नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन्स के अलावा कंपनी ने Realme 2 Buds Earphones भी लॉन्च किए हैं। Realme 5 और Realme 5 Pro कंपनी के पहले क्वैड कैमरा सेटअप वाले स्मार्टफोन है। 4 रियर कैमरा के साथ Realme 5 के फोन्स में नया क्रिस्टल डिजाइन, मिनीड्रॉप डिस्प्ले, बड़ी बैटरीज और नया स्नैपड्रैगन प्रोसेसर खासियत है।

loksabha election banner

Realme 5, Realme 5 Pro की भारत में कीमत और सेल डेट: Realme 5 के बेस मॉडल यानि की 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 9999 है। फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमश: Rs 10,999 और Rs 11,999 है। Realme 5 दो कलर- क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर्स में उपलब्ध है। Realme 5 Pro की कीमत भारत में Rs 13,999 से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। हैंडसेट 6GB रैम + 64GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प में भी उपलब्ध होगा। Realme 5 Pro क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। इसी के साथ Realme Buds 2 को Rs 599 में लॉन्च किया गया है।Realme 5 और Realme 5 Pro दोनों स्मार्टफोन Flipkart और Realme की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। Realme 5 Pro की पहली सेल सितम्बर 4 को होगी। वहीं, Realme 5 की पहली सेल 27 अगस्त को होगी।

Realme 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स: Realme 5 Series के दोनों फोन्स क्रिस्टल डिजाइन में आएंगे। दोनों फोन्स स्प्लैश रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आएंगे। Realme 5 और Realme 5 Pro की USP इनका क्वैड कैमरा सेटअप है। Realme 5 Pro इस सेगमेंट का पहला 48MP क्वैड कैमरा फोन है। इसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर, 8MP 119 डिग्री अल्ट्रा वाईड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। Realme 5 Pro के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा के साथ HDR और AI ब्यूटिफिकेशन दिया गया है।

Realme 5 Pro में 6.3 इंच FHD+ मिनीड्रॉप डिस्प्ले और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 10nm प्रोसेस पर आधारित 2.3GHz स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दिया गया है। फोन में ट्रिपल कार्ड स्लॉट मौजूद है। इसमें दो नैनो सिम और 256GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है। Realme 5 Pro में 4035mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 20W फास्ट चार्जर दिया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है।

Realme 5 स्पेसिफिकेशन्स: इसका कैमरा Pro मॉडल से थोड़ा अलग है। इस फोन में 48MP की जगह 12MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। बाकी के तीन कैमरा समान ही हैं, जिसमें 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और दो 2MP सेंसर्स मौजूद हैं। इनमे से एक मैक्रो सेंसर है और दूसरा, पोर्ट्रेट्स के लिए है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Realme 5 में 6.5 इंच HD+ मिनीड्रॉप डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक दिया गया है।

Realme 5 में 2.0GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 AIE चिपसेर दिया गया है, जो 11nm प्रोसेस पर आधारित है। यह भारत का ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो SD665 SoC के साथ आता है। यह चिपसेट अपकमिंग Mi A3 में भी देखने को मिलेगा। Realme 5 में ट्रिपल कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस फोन की अन्य बड़ी खासियत 5000mAh बैटरी दी गई है। Realme के फोन्स में इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वला यह पहला स्मार्टफोन है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.