Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ray-Ban ने Meta AI से लैस स्मार्ट चश्मा किया भारत में लॉन्च, 12MP का मिलेगा कैमरा; कीमत 30 हजार से कम

    Updated: Tue, 13 May 2025 01:57 PM (IST)

    Ray-Ban Meta Glasses को भारत में लॉन्च किया गया है। ये स्टाइल और टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन है। इसमें 12-मेगापिक्सल कैमरा ओपन-ईयर स्पीकर्स और मेटा AI फीचर दिया गया है। ये स्मार्ट ग्लास म्यूजिक फोटो वीडियो और रियल-टाइम ट्रांसलेशन ऑफर करता है। क्वालकॉम प्रोसेसर और 32GB स्टोरेज के साथ ये हैंड्स-फ्री एक्सपीरियंस देता है। आइए इनके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Ray-Ban Meta Glasses को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।Ray-Ban Meta Glasses को सोमवार को भारत में लॉन्च किया गया। EssilorLuxottica के साथ मिलकर डेवलप किया गया, ये स्मार्ट ग्लास 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, ओपन-ईयर स्पीकर्स और माइक्रोफोन के साथ आता है। ये यूजर्स को फोटो/वीडियो कैप्चर करने, म्यूजिक सुनने और बातचीत करने की सुविधा देता है। मेटा AI इंटीग्रेशन के साथ, यूजर्स हैंड्स-फ्री म्यूजिक रिकग्निशन, लाइव ट्रांसलेशन और वॉयस-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स से आसपास की जानकारी ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रे-बैन मेटा ग्लासेस की भारत में कीमत

    रे-बैन मेटा ग्लासेस की भारत में कीमत Skyler और Wayfarer डिजाइन्स के लिए Shiny Black कलर ऑप्शन में 29,900 रुपये से शुरू होती है। Wayfarer Matte Black ऑप्शन की कीमत 32,100 रुपये है। वहीं, Skyler Chalk Grey और Wayfarer Matte Black डिजाइन्स की कीमत 35,700 रुपये है। ये स्मार्ट ग्लासेस आज प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं और 19 मई से Ray-Ban.com और मेजर ऑप्टिकल और सनग्लास स्टोर्स से इसकी बिक्री की जाएगी।

    Ray-Ban Meta Glasses के स्पेसिफिकेशन्स

    रे-बैन मेटा ग्लासेस में 12-मेगापिक्सल कैमरा और LED लाइट है, जो फ्रेम के दोनों तरफ दो गोल कटआउट में लगे हैं। LED लाइट वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान इंडिकेटर का काम करता है। कैमरा 3,024 x 4,032 पिक्सल रेजोल्यूशन में फोटो लेता है और 60 सेकंड तक 1080p वीडियो रिकॉर्ड करता है, जिन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे मेटा ऐप्स पर शेयर किया जा सकता है। यूजर्स मेटा व्यू ऐप से दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

    कैमरा और पांच माइक सिस्टम के साथ, ये ग्लास फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्स्ट-पर्सन पर्सपेक्टिव में लाइवस्ट्रीमिंग की सुविधा देता है, जो यूजर्स के देखे हुए दृश्य को रियल टाइम में दिखाता है। ये क्वालकॉम Snapdragon AR1 Gen1 प्लेटफॉर्म प्रोसेसर से पावर्ड है और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। मेटा के मुताबिक, स्मार्ट ग्लास सिंगल चार्ज में चार घंटे तक बैटरी लाइफ देता है और चार्जिंग केस के साथ 32 घंटे की एडिशनल बैटरी लाइफ मिलती है। इनमें IPX4 रेटिंग है।

    AI फीचर्स

    रे-बैन मेटा ग्लास मेटा AI असिस्टेंट पर निर्भर है। यूजर्स 'Hey Meta AI' वॉयस प्रॉम्प्ट से हैंड्स-फ्री फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    उदाहरण के लिए, यूजर्स 'Hey Meta, what is this song?' कहकर गाना पहचान सकते हैं। ये फीचर स्टोर या कैफे में बज रहे गाने का नाम या आर्टिस्ट बताता है। ये इंग्लिश और स्पैनिश, फ्रेंच या इटैलियन के बीच रियल-टाइम स्पीच ट्रांसलेशन भी ऑफर करता है। 'Hey Meta, start live translation' कमांड से ट्रांसलेटेड ऑडियो ओपन-ईयर स्पीकर्स से सुनाई देता है और ट्रांसक्रिप्शन का ऑप्शन भी है।

    मेटा ने लाइव AI फीचर भी दिया है, जो 12-मेगापिक्सल कैमरा से रियल-टाइम वीडियो फीड मॉनिटर करता है। यूजर्स 'Hey Meta' के बिना सवाल पूछ सकते हैं, आसपास की जानकारी ले सकते हैं और फॉलो-अप सवाल पूछ सकते हैं। यूजर्स DM, फोटो, ऑडियो कॉल और वीडियो कॉल भी ग्लास से सेंड और रिसीव कर सकते हैं। 'Hey Meta, send a message to Lisa on Instagram' कहने पर ग्लास इंस्टाग्राम पर DM भेजता है।

    रे-बैन मेटा ग्लास Spotify, Amazon Music और Apple Music जैसे ऐप्स से म्यूजिक प्ले करता है। वॉयस-टू-सर्च फीचर से गाना, प्लेलिस्ट, एल्बम, स्टेशन या आर्टिस्ट प्ले किया जा सकता है। यूजर्स सुन रहे गानों के बारे में सवाल भी पूछ सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ये हैं 500 रुपये से कम में मिलने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, आपके लिए कौन सा है बेहतर?