घर पर लें सिनेमाहाल का लुत्फ, 150 इंच सरफेस वाला पोर्टोनिक्स LED प्रोजक्टर Pico 10 लॉन्च, जानिए कीमत और ऑफर्स
Portronics Pico 10 Launch Petronics Pico 10 एक स्मार्ट एलईडी प्रोजक्टर है जिससे 150 इंच बड़ी सरफेज पर वीडियो को प्ले किया जा सकेगा। यह आम 55 इंच स्क्रीन वाली टीवी के मुकाबले 3 गुना बड़ा होगा। यह एंड्राइड 9.0 से पावर्ड है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Petronics की तरफ से भारत में Pico 10 स्मार्ट LED प्रोजक्टर का लॉन्च कर दिया गया है। यह कॉम्पैक्ट स्मार्ट म्युज़िक LED प्रोजेक्टर है। जिसे स्विच ऑन करते ही शानदार इफेक्ट मिलता है। यह शानदार फीचर्स से लैस है। Petronics Pico 10 स्टीरियो वायरलैस म्युज़िक सिस्टम के साथ आता है। यह पावरफुल 280 Lumens LED लैम्प से युक्त है।
Petronics Pico 10 प्रोजक्टर की कीमत
Petronics Pico 10 स्मार्ट म्युज़िक LED प्रोजेक्टर की कीमत 29,990 रुपये है। यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और लीडिंग ऑनलाइन एवं ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। यह प्रोडक्ट 12 महीने की वारंटी के साथ आता है।
Petronics Pico 10 प्रोजक्टर के स्पेसिफिकेशन्स
Petronics Pico 10 एंड्रोइड 9.0 से पावर्ड है, जो 150 इंच तक की इमेजेज़ और वीडियोज़ को किसी भी सरफेस पर प्रोजेक्ट कर सकता है। यह 480p तक का रेज़ोल्यूशन देता है, जिसकी मदद से तस्वीरें और वीडियो एकदम क्लियर दिखाई देते हैं। एंड्राइड OS और बिल्ट-इन Wi-Fi नेटवर्क के साथ आता है। इस पर नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, यूट्यूब का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
Petronics Pico 10 प्रोजक्टर की कनेक्टिविटी
Petronics Pico 10 स्टीरियो 5W वायरलैस स्पीकर सिस्टम के साथ आता है। पोर्टोनिक्स Pico 10 के फीचर्स और मल्टीपल इंटरफेस ऑप्शन्स इसे सबसे खास बनाते हैं। इसके HDMI पोर्ट से सीधे या Miracast से वायरलैस तरीके से कंटेंट को स्ट्रीम किया जा सकता है या आप चाहें तो USB पैन ड्राइव, AUX या ब्लूटुथ से मुवी या म्युज़िक प्ले कर सकते हैं।
Petronics Pico 10 प्रोजक्टर की बैटरी
Pico 10 गेमिंग कंसोल (Xbox or PS3/4) को प्लग इन कर गेमिंग का भी शानदार देता है। Pico 10 के फुल फंक्शन रिमोट या फुल-फंक्शन कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें 5200mAh रीचार्जेबल बैटरी के साथ आप 160 मिनट तक नॉन-स्टाप म्युज़िक का लुत्फ़ मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।