Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2022 Reactions: 5G लॉन्च से स्मार्ट टीवी बिक्री पर पड़ेगा असर

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 08:07 AM (IST)

    Budget 2022 Reactions वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया कि इस साल 5G नीलामी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में अवनीत की मानें तो इस साल 5G लॉन्च किया जाएगा इसका सीधा असर टीवी की बिक्री पर पड़ेगा।

    Hero Image
    इमेज कैप्शन - आम बजट 2022 प्रतिक्रिया

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Budget 2022 Reactions: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट का ऐलान किया है। जिसमें किसान और ग्रामीण के साथ डिजिटल इंडिया पर खासा जोर दिया गया है। लेकिन एक्सपर्ट की मानें, तो बजट में कुछ मु्द्दे छूट गए हैं। एसपीपीएल भारत में थॉमसन के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने दैनिक जागरण को बताया कि यह बजट घोषणाओं और नारों की तरह रहा है, मुझे आश्चर्य है कि कैसे एफएम स्वास्थ्य और शिक्षा से चूक गया, जो कि महामारी के बावजूद अर्थव्यवस्था के दो मुख्य स्तंभ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी टैक्स स्लैब में छूट नहीं 

    बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) जहां एक तरफ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर बात करती है कि कैसे इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्टरी ने अर्थव्यवस्था में 1 ट्रिलियन का योगदान दिया। वही दूसरी तरफ उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए आम बजट 2022 (Union Budget 2022) में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से कोई रोडमैप भी नहीं दिया गया है। MoM के आधार पर 1 लाख करोड़ से अधिक की वसूली के बावजूद सरकार को GST टैक्स स्लैब को 28% से घटाकर 18% करने का आश्वासन देना चाहिए था।

    5G से स्मार्ट टीवी की बिक्री बढने की उम्मीद 

    वित्त मंत्री ने बजट में ऐलान किया कि इस साल 5G नीलामी की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में जल्द भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध होने की संभावना है। ऐसे में अवनीत की मानें, तो  इस साल 5G लॉन्च किया जाएगा, इसका सीधा असर टीवी की बिक्री पर पड़ेगा। वही आयात शुल्क में कटौती की वजह से आने वाले दिनों में स्मार्टफोन इंडस्टरी में भी ग्रोथ देखने को मिल सकती है। जैसे-जैसे उपभोक्ता स्मार्ट टीवी में अपग्रेड करेंगे और उनके पास बेहतर कंटेंट क्वालिटी होगी। सरकार ने 80 लाख किफायती घरों को जोड़ने की बात कही है, जिससे उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग को फायदा होगा।