Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ Oppo Pad SE लॉन्च, कम कीमत में तगड़े फीचर्स!

    Updated: Thu, 15 May 2025 05:00 PM (IST)

    ओप्पो ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। टैबलेट में आपको 11 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। कैमरा की बात करें तो ओप्पो पैड SE में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। टैबलेट काफी दमदार है जिसमें 9340mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

    Hero Image
    11 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ Oppo Pad SE लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo Pad SE ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गया है। ओप्पो के इस नए टैबलेट में आपको 11 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल रहा है जिसमें  2K रिजॉल्यूशन मिलता है। कंपनी ने इस टैबलेट को 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं इस ओप्पो पैड में आपको Google Gemini का इंटीग्रेशन भी मिल रहा है। टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। डिवाइस में 33W चार्जिंग और 9,340mAh की बैटरी मिलती है। चलिए पहले इसकी कीमत पर एक नजर डालते हैं...

    Oppo Pad SE की कीमत

    कीमत की बात करें तो ओप्पो पैड एसई के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट का प्राइस CNY 899 यानी लगभग 11 हजार रुपये है। जबकि इसके 8GB + 128GB और 8GB + 256GB रैम, स्टोरेज वाले वैरिएंट का प्राइस क्रमशः CNY 1,099 यानी लगभग 13 हजार रुपये और CNY 1,299 यानी लगभग 15,500 रुपये है। हालांकि भारत में यह टैबलेट कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।  

    Oppo Pad SE के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो पैड SE में आपको आउट ऑफ दी बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15.0.1 देखने को मिल सकता है और इसमें 11 इंच का 2K LCD डिस्प्ले मिलता है। यह टैबलेट 90Hz रिफ्रेश रेट, 207ppi पिक्सल डेंसिटी और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है। टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक G100 प्रोसेसर का यूज किया गया है, जिसमें 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है।

    Oppo Pad SE के कैमरा स्पेक्स

    कैमरा की बात करें तो ओप्पो पैड SE में 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो डिवाइस में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 802.11a/b/g/n/ac और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

    9,340mAh की बड़ी बैटरी

    बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए टैबलेट में फेस अनलॉक दिया गया है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और हॉल सेंसर मिल रहा है। बैटरी के मामले में भी ये टैबलेट काफी दमदार है जिसमें 9,340mAh की बैटरी और 33W चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।  

    यह भी पढ़ें: OnePlus 13s में iPhone जैसा एक्शन बटन, धांसू फीचर्स और कीमत हो सकती है सिर्फ इतनी!