Move to Jagran APP

Oppo Find N2 Flip Launch: ओप्पो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Find N2 Flip की लॉन्चिंग के साथ Oppo Samsung Galaxy Z Flip 4 वाले क्लब में शामिल हो गया है। ओप्पो का नया फोन लंदन में एक वैश्विक लॉन्च इवेंट के दौरान पेश किया गया है। जल्द ही यह भारत सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध होगा।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiPublished: Wed, 15 Feb 2023 10:10 PM (IST)Updated: Wed, 15 Feb 2023 10:10 PM (IST)
Oppo Foldable Smartphone Find N2 Flip Launched, Check Price and Specification

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Oppo Find N2 Flip: चीनी टेक कंपनी ओप्पो ने आज अपना पहला फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N2 Flip लॉन्च कर दिया है। लंदन में आयोजित एक इवेंट में फोन की ग्लोबल लॉन्चिग की गई। Oppo Find N2 Flip मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ चिपसेट, 50MP मुख्य कैमरा, 44W SuperVOOC चार्जिंग और 4,300 mAh बैटरी के साथ आता है।

loksabha election banner

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप स्पेसिफिकेशन

Find N2 Flip एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन के स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है। इसका वजन 191 ग्राम है और फोल्ड होने पर इसकी मोटाई 16 मिमी हो जाती है।

Oppo Find N2 Flip प्राइमरी 6.8-इंच AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इसका पैनल HDR10+ और 97 प्रतिशत DCI-P3 कवरेज को सपोर्ट करता है। इसके OLED डिस्प्ले का ल्यूशन 382 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Oppo Find N2 Flip में MediaTek Dimensity 9000+ SoC के साथ 16GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज है।

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में हैसलब्लैड के साथ बैक पर एक डुअल-कैमरा सेटअप है। डिवाइस में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर और 112-डिग्री FoV के साथ 8MP Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस है। वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इनर डिस्प्ले में ऊपर की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा है। Oppo Find N2 Flip में XPAN मोड है। XPAN मोड अल्ट्रा-वाइड फिल्म व्यू प्रदान करता है।

ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप की कीमत

Oppo Find N2 Flip की कीमत यूके में 8GB RAM+256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 849 पाउंड रखी गई है। खबर लिखे जाने तक कंपनी ने भारत में प्रोडक्ट के आधिकारिक मूल्य की घोषणा नहीं की है, लेकिन अगर वर्तमान कीमत पर देखें तो यह फोन लगभग 84,000 रुपये का बैठता है।

बाजार में किस फोन से होगा मुकाबला

Oppo Find N2 Flip का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip लाइन अप से है, विशेष रूप से गैलेक्सी Z फ्लिप 4, जिसे भारत में पिछले अगस्त में 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। ओप्पो और सैमसंग के अलावा, मोटोरोला भारत में फ्लिप फोन लॉन्च करने वाली एकमात्र प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी है।

ये भी पढ़ें-

40 हजार वाला iQOO 9 SE 5G फोन मिल रहा है मात्र 13 हजार में, जल्दी करें कहीं हाथ से निकल ना जाए मालामाल डील

Nokia X30 5G: 33W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nokia का ये फोन, मिल रहे हैं कई बेहतरीन फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.