Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और 12GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip, मिलेंगे कमाल के फीचर्स , यहां जानें कीमत

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 12 Oct 2023 10:15 PM (IST)

    ओप्पो ने आज भारत में अपनी दूसरी पीढ़ी का क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन यानी Oppo Find N3 Flip को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस में कई अपग्रेड दिए है। इसमें एक नया चिपसेट और कैमरे अपग्रेड शामिल हैं। बता दें कि इस डिवाइस में आपको 12GB रैम और 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Oppo Find N3 Flip भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट फ्लिप फोन को लॉन्च कर दिया है। Oppo Find N3 Flip को आज यानी गुरुवार को कंपनी के लेटेस्ट क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल के रूप में भारत में लॉन्च किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीचर्स की बात करें तो इस हैंडसेट में आपको 12GB रैम, मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट और 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में आती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Oppo Find N3 Flip की कीमत

    • कीमत की बात करें तो भारत में Oppo Find N3 Flip के सिंगल 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये तय की गई है।
    • कलर ऑप्शन की बात करें तो इस हैंडसेट को क्रीम गोल्ड, मिस्टी पिंक, स्लीक ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
    • इस डिवाइस की सेल 22 अक्टूबर को शाम 6 बजे से शुरू हो रही है, जिसके बाद आप इसे ओप्पो के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और देश भर के रिटेल स्टोरों खरीद सकते हैं।
    • ऑफर्स की बात करें इस फोन पर आपको ओप्पो डिवाइश को एक्सचेंज करने पर 8,000 रुपये तक की छूट भी मिलेगी। इसके अलावा12,000 कैशबैक ऑफर भी मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें - रात में कुछ घंटों के लिए खुद ही स्विच ऑफ हो रहे हैं iPhones, यूजर्स ने की शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

    Oppo Find N3 Flip के स्पेसिफिकेशन

    • Oppo Find N3 Flip में 6.8 इंच का फुल-एचडी LTPO AMOLED इनर स्क्रीन है, जिसका डायनेमिक रिफ्रेश रेट 1Hz और 120Hz के बीच है। इस डिवाइस के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,600nits है। इसमें आपको 3.26-इंच (382x720 पिक्सल) कवर डिस्प्ले भी मिलता है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 900nits है।
    • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिप मिलता है, जिसे 12GB LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज से जोड़ा गया है।

    Oppo Find N3 Flip का कैमरा

    • कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP सोनी IMX890 सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा 32MP का टेलीफोटो कैमरा भी है।यह ट्रिपल कैमरा सेटअप वाला पहला क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल फोनहै
    • इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 32MP का कैमरा है। हैंडसेट डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल स्पीकर सेटअप भी दिया गया है।
    • बैटरी की बात करें तो इसमें 44W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी है ।

    यह भी पढ़ें - Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बंद किए सैकड़ों अकाउंट्स, हमास से जुड़ा है मामला