Oppo A5 का नया वेरिएंट Rs 12,990 में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
Oppo A5 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को Rs 12,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले साल लॉन्च हुए मिड बजट रेंज के स्मार्टफोन Oppo A5 का नया 64GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। Oppo A5 को इससे पहले केवल एक वेरिएंट 4GB+32GB में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का नया वेरिएंट 4GB+64GB को Rs 12,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत में Rs 14,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसका 4GB+32GB वेरिएंट प्राइस कट के बाद Rs 11,990 की कीमत में उपलब्ध है। इसके नए वेरिएंट को फिलहाल केवल ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसे अगले कुछ सप्ताह में ऑनलाइन भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर के बारे में
Oppo A5 के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया गया है। डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के ग्राफिक्स की बेहतरी के लिए इसमें एड्रिनो 506 जीपीयू दिया गया है। फोन की इनटर्नल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है। फोन ColorOS 5.1 पर आधारित एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में दमदार 4,230 बैटरी दी गई है। फोन Bluetooth 4.2, Wi-Fi 802.11 b/g/n, 4G VoLTE, GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है।
Rs 10,000 से लेकर Rs 15,000 के रेंज में Oppo के अन्य स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं। Oppo के इन स्मार्टफोन्स को आप यहां से खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।