Oppo A31 (2020) का 6GB रैम मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A31 (2020) का नया मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है (फोटो साभार OPPO)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। OPPO A31 (2020) को भारतीय बाजार में इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध था, लेकिन अब कंपनी ने इसका नया मॉडल बाजार में उतारा है। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वैसे बता दें कि इस मॉडल को मार्च में लॉन्च किए जाने की चर्चा थी लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इसे अब लॉन्च किया गया है। कंपनी ने 6GB रैम मॉडल को सबसे पहले भारतीय बाजार में ही लॉन्च किया है। आइए जानते हैं भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में।
OPPO A31 (2020) 6GB + 128GB मॉडल की कीमत
Oppo A31 (2020) के नए स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Flipkart और Amazon पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा यूजर्स इसे ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकेंगे। वहीं फोन के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,490 रुपये है।
OPPO A31 (2020) के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
OPPO A31 (2020) में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। Android 9 Pie के साथ ColorOS 6.1.2 पर आधारित इस स्मार्टफोन में दी गई स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 256GB तक एस्कपेंड कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 4,230mAh की बैटरी दी गई है।
OPPO A31 (2020) में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का ही तीसरा सेंसर उपलब्ध है। फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसकी मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए OPPO A31 (2020) में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।