Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 35,999 रुपये से शुरू

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 17 Oct 2019 01:38 PM (IST)

    Nubia Red Magic 3S की कीमत 35999 रुपये से शुरू होती है। सेल के दौरान इसके साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे

    Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 35,999 रुपये से शुरू

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nubia Red Magic 3S गेमिंग स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही 12 जीबी रैम भी दी गई है। इस फोन को अगले हफ्ते से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 35,999 रुपये से शुरू होती है। Nubia Red Magic 3S के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nubia Red Magic 3S की कीमत और उपलब्धता: अगले हफ्ते 21 अक्टूबर से Flipkart Big Diwali Sale भी शुरू हो रही है। इसी दौरान Nubia Red Magic 3S सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 35,999 रुपये है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इसे मेचा सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है। इसे साइबर शेड में उपलब्ध कराया गया है।

    Nubia Red Magic 3S के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.65 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। यह फोन आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9, रिफ्रेश रेट 90Hz 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    Nubia Red Magic 3S में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है। यह f/1.79 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का Sony सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और 3.5mm हैडफोन जैक भी उपलब्ध कराया गया है।