Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5G सपोर्ट के साथ Nokia X10 और Nokia X20 हुए लॉन्च, यहां जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

    Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन की खासियत है कि इन्हें ग्लोबल मार्केट में 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। ये कंपनी के टॉप मॉडल हैं जिनमें एंड्राइड 11 ओएस का उपयोग किया गया है। इनमें शानदार कैमरा क्वालिटी और पावरफुल प्रोसेसर क्षमता मिलेगी।

    By Renu YadavEdited By: Updated: Fri, 09 Apr 2021 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    यह फोटो Nokia की वेबसाइट से ली गई है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia X सीरीज का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनी 5G सपोर्ट वाले स्मार्टफोन होंगे। वहीं अब कंपनी ने यूजर्स के इंतजार पर विराम लगाते हुए आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड Nokia X सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Nokia X10 और Nokia X20 को पेश किया गया है। ये दोनों कंपनी ने टॉप मॉडल हैं और इनमें 5G कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसके अलावा फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia X10, Nokia X20: कीमत व उपलब्धता

    Nokia X10 को तीन स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। इसमें 6GB + 64GB, 6GB + 128GB और 4GB + 128GB स्टोरेज शामिल है। फोन की शुरुआती कीमत EUR 309 यानि करीब 27,400 रुपये है। वहीं Nokia X20 की शुरुआती कीमत EUR 349 यानि करीब 31,000 रुपये है। ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें 6GB + 128GB और 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल शामिल हैं। इनकी सेल भी जून में शुरू होगी।ये भी पढ़ें: नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

    Nokia X10: स्पेसिफिकेशन्स व फीचर्स

    Nokia X10 में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जो कि पंच होल डिजाइन के साथ आता है। यह Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 48MP का मेन सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,470mAh की बैटरी दी गई है।

    Nokia X20: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Nokia X20 में 6067 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर पर काम करता है इसमें 4,470mAh बैटरी दी गई है।