Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia ने लॉन्च किए ट्रू वायरलेस हेडफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jul 2020 10:52 AM (IST)

    Nokia ने एक साथ तीन नए ट्रू वायरलेस हेडफोन्स बाजार में उतारे हैं और इनमें गूगल ​असिस्टेंट के साथ ही सिरी वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है

    Nokia ने लॉन्च किए ट्रू वायरलेस हेडफोन्स, जानिए कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन मार्केट में Nokia की एक अलग ही पहचान है। Nokia यूजर्स के बीच एक विश्वसनीय ब्रांड के तौर पर स्थापित है। कंपनी ने यूजर्स की सुविधाओं ध्यान में रखते हुए लो बजट के फीचर फोन से लेकर स्मार्टफोन तक बाजार में उतारे हैं। वहीं अब कंपनी ने अपने हेडफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इसमें तीन नए ट्रू वायरलेस हेडफोन्स को शामिल किया हैं। यानि कंपनी ने तीन नए वायरलेस हेडफोन्स लॉन्च किए हैं। हालांकि, अभी इनकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इनके सभी मुख्य की जानकारी शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia के नए हेडफोन्स

    Nokia ने मार्केट में Nokia Essential True Wireless Earphones E3200, Nokia Essential True Wireless Earphones E3500 और  Nokia Essential True Wireless Headphones E1200 नाम इन हेडफोन्स को पेश किया है। इन तीनों हेडफोन्स को चीनी मार्केट में पेश किया गया है। इनमें मोबाइल एक्सेसरीज RichGo तकनीक का उपयोग किया गया है। बता दें कि ये तीनों ही डिवाइस वायरलेस हैं और इसमें यूजर्स को हाई क्वालिटी ऑडियो क्षमता मिलेगी। 

    Nokia Essential True Wireless Earphones E3500 की बात करें तो इस डिवाइस में Qualcomm's cVc और aptX तकनीक के साथ हाई क्वालिटी ऑडियो आउटपुट दिया गया है। इसमें दिया गया ओवर द ईयर डिजाइन बेहतर साउंड एक्सपीरियंस देता है। यह IPX5 सर्टिफाइड और ड्यूल माइक्रोफोन के साथ आता है। वहीं Essential True Wireless Earphones E3200 में राउंडेड स्टेम लेस डिजाइन दिया गया है। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20kHz है। यह डिवाइस स्पैल्श रेसिस्टेंट है यानि हल्की-फुल्की पानी की बूंदों में इसका आराम से उपयोग किया जा सकता है। इसमें 50mAh की बैटरी दी गई है।  

    Nokia Essential True Wireless Headphones E1200 भी डिजाइन के मामले में काफी खास है और यह 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ आता है। यह फोल्डेबल हेडफोन है और इसमें मेटे ब्लैक मेटल कवर के साथ ग्लोस फिनिश ईयरकप दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है। तीनों ही डिवाइस Google Assistant और Apple Siri सपोर्ट के साथ आते हैं। 

    Jagran HiTech #NayaBharat सीरीज के तहत इंडस्ट्री के लीडर्स और एक्सपर्ट्स ने क्या कहा है, ये जानने के लिए यहां क्लिक करें।