कम बजट वाला दमदार स्मार्टफोन Nokia C12 Plus हुआ लॉन्च, कीमत 6 हजार के अंदर
Nokia C12 Plus Launched नोकिया ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Nokia C12 Plus लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत भी कम रखी गई है। सेल्फी के लिए C12 Plus में 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। (फाइल फोटो- जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने सी12 प्लस के लॉन्च के साथ अपनी सी सीरीज का विस्तार किया है। फोन इस साल भारत में लॉन्च हुई सी सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है।
C12 Plus से पहले कंपनी ने C12 और C12 Pro को भारत में लॉन्च किया था। Nokia C12 Plus लाइनअप में सबसे प्रीमियम फोन है। फोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड के गो वर्जन पर चलता है। आइए, भारत में Nokia C12 Plus की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर पर करीब से नजर डालते हैं।
Nokia C12 Plus की कीमत
Nokia C12 Plus को भारत में सिंगल 2GB रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स मेमोरी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। भारत में फोन की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इसकी तुलना में Nokia C12 की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये है, जबकि C12 Pro की कीमत 6,999 रुपये है। C12 प्लस को तीन कलर ऑप्शन- डार्क सियान, चारकोल और लाइट मिंट में लॉन्च किया गया है।
Nokia C12 Plus की स्पेसिफिकेशन्स
हार्डवेयर के मामले में यह फोन काफी हद तक पीछे लॉन्च हुए स्मार्टफोन के जैसा है। इसमें कर्व्ड फ्रेम और बॉडी है। पिछला पैनल प्लास्टिक से बना है। सिंगल रियर कैमरा सेटअप के लिए इसमें थोड़ा ओवल आकार का कैमरा मॉड्यूल है। एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ 8MP का रियर कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए C12 Plus में 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है। C12 प्लस में 720 x 1512 पिक्सल के एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है। जहां टॉप और साइड बेज़ल काफी पतले हैं, वहीं चिन बेजल काफी मोटा है।
Nokia C12 Plus के फीचर्स
Nokia C12 प्लस में एक UniSoc चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन को 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इसका मतलब यह भी है कि C12 प्लस केवल बॉक्स से बाहर Android 12 Go वर्जन का सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी है। फोन माइक्रोएसडी 2.0 पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा नहीं है, लेकिन आपको 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक स्पीकर, और ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 802.11b/g/n के लिए सपोर्ट मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।