Move to Jagran APP

Nokia C12 Plus बजट स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा शानदार कैमरा

Nokia C12 Plus India Launch Nokia ने हाल ही में भारत में C12 और C12 Pro स्मार्टफोन किफायती कीमत और रिमूवेबल बैटरी के साथ लॉन्च किए हैं। कंपनी अब लाइनअप में एक और मॉडल Nokia C12 Plus लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Sat, 01 Apr 2023 03:54 PM (IST)Updated: Sat, 01 Apr 2023 03:54 PM (IST)
Nokia C12 Plus बजट स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, दमदार परफॉर्मेंस के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
Nokia C12 Plus launch micro site reveals the complete specifications know price features

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nokia ने पिछले महीने Nokia C12 और Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। कंपनी अब एक और सी-सीरीज हैंडसेट- Nokia C12 Plus लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Nokia ने अभी सोशल मीडिया चैनलों पर आगामी लॉन्च के लिए टीजर शेयर करना शुरू नहीं किया है, लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक माइक्रो-साइट लाइव हो गई है।

loksabha election banner

Nokia C12 Plus लॉन्च माइक्रो-साइट से शुरुआती कीमत के साथ-साथ डिवाइस के पूरे स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। Nokia C12 Plus India की कीमत माइक्रो-साइट के अनुसार 7999 रुपये से शुरू होगी। आइये जानते हैं स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर पर।

Nokia C12 Plus स्पेसिफिकेशन्स

आगामी सी-सीरीज स्मार्टफोन में HD+ (720 × 1520 पिक्सेल) रिज़ॉल्यूशन और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा। Nokia C12 Plus एक ऑक्टा-कोर UniSoC प्रोसेसर को 1.6GHz पीक फ्रीक्वेंसी के साथ स्पोर्ट करेगा। स्मार्टफोन में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) के साथ प्री-लोडेड आएगा। स्मार्टफोन 8MP के रियर कैमरे से लैस होगा जिसमें एलईडी फ्लैश होगा। Nokia C12 Plus में 5MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह 4000mAh की बैटरी के साथ आएगा। हैंडसेट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट स्पोर्ट करेगा।

Nokia C12 Plus के फीचर्स

Nokia C12 Plus में एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिल सकता। यह दो नैनो सिम कार्ड को सपोर्ट करेगा और इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी होगा। हैंडसेट वाईफाई 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट करेगा। Nokia C12 Plus लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि Nokia C12 Plus भारत में 7999 रुपये से शुरू होगा। हालांकि, Nokia C12 Pro 2GB + 64GB वैरिएंट की कीमत 6999 रुपये है। वेबसाइट के अनुसार Nokia C12 Plus India की कीमत 7999 रुपये से शुरू होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.