Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया का पहला 5 रियर कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView हुआ लॉन्च

    Nokia 9 PureView को कंपनी का सबसे एडवांस कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फोन कहा जा रहा है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट भी दी गई है

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 11:14 AM (IST)
    दुनिया का पहला 5 रियर कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन Nokia 9 PureView हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 में अपना नया हैंडसेट लॉन्च किया है। इसका नाम Nokia 9 PureView है। यह दुनिया का पहला फोन है जो पेंट-कैमरा सिस्टम यानी पांच कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है। Nokia 9 PureView को कंपनी का सबसे एडवांस कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी फोन कहा जा रहा है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nokia 9 PureView की कीमत और उपलब्धता:

    इस फोन की ग्लोबल औसत कीमत 699 डॉलर यानी करीब 50,000 रुपये है। इसे चुनिंदा मार्केट्स में मार्च महीने में शिप किया जाएगा। वहीं, कंपनी ने इसकी भारत में उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी है। Nokia 9 PureView को भारत में लगभग पिछले साल लॉन्च हुए Nokia 8 Sirocco की कीमत में ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

    Nokia 9 PureView की खासियत:

    इस फोन के रियर पैनल पर पेंटा-कैमरा सेटअप यानी पांच सेंसर मौजूद हैं। इसके साथ LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस दिया जाएगा। इसके पांचों सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल के हैं। इनमें से तीन सेंसर मोनोक्रोम लेंस के साथ आते हैं। वहीं, बाकी के दो सेंसर RGB लेंस के साथ आते हैं। आपको बता दें कि पांचों सेंसर Zeiss ब्रांड के हैं। ये पांचों अलग-अलग एक्सपोजर लेवल पर एक साथ शूट कर सकते हैं। इसके बाद सभी को एक साथ अटैच कर बेहतर फोटोग्राफी रिजल्ट देते हैं। इसके तहत Nokia 9 PureView 60MP से 240MP तक डाटा ऑफर करते हैं। हर सेंसर 2.9x तक ज्यादा लाइट कैप्चर कर सकता है। इसका सीधा मतलब फोन का कैमरा सिस्टम किसी भी पिक्चर के लिए 10x तक ज्यादा लाइट उपलब्ध कराते हैं। फोन में प्री-लोडेड Adobe Lightroom है। इसके अलावा 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    Nokia 9 PureView के अन्य फीचर्स:

    फोन में 5.99 इंच का 2K pOLED क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रौम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 3320 एमएएच की बैटरी मौजूद है। यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कनेक्टविटी के लिए फोन में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.0 और NFC जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इसे IP67 सर्टिकिफिकेट मिला है यानी यह फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है।

    यह भी पढ़ें:

    WhatsApp पर बिना क्वालिटी खराब किए इमेज भेजने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    Airtel ने यूजर्स को दिया मिनिमम रिचार्ज से छुटकारा, लॉन्च किए लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स

    IRCTC ने ऑनलाइन टिकट कैंसिलेशन के बदले नियम, करेंगे ये काम तो नहीं मिलेगा रिफंड