Nokia 5710 XpressAudio भारत में हुआ लॉन्च, यहां जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नोकिया ने अपना नया फीचर फोन Nokia 5710 XpressAudio को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में आपको इन-बिल्ट वायरलेस ईयरबड्स मिलता है। आप इसे 4999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने XpressMusic लाइन-अप के तहत एक नया Nokia 5710 XpressAudio 4G फीचर फोन लॉन्च किया है।ये फोन इन-बिल्ट वायरलेस ईयरबड्स के साथ आता है, जो फोन के भीतर ही स्टोर और चार्ज होते हैं। Nokia 5710 XpressAudio में फोन लाउडस्पीकर, ऑडियो कंट्रोल बटन और एक बड़ी बैटरी मिलती है।
Nokia 5710 XpressAudio की कीमत
कीमत की बात करें तो Nokia 5710 XpressAudio आज से Nokia.com पर 4,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही आप इसे 19 सितंबर से सभी रिटेल आउटलेट, पार्टनर ऑनलाइन स्टोर पर भी खरीद पाएंगे। Nokia 5710 दो कलर ऑप्शंस - लाल और सफेद, लाल और काला में आता है।
यह भी पढ़ें- Realme Narzo 50i Prime भारत में लॉन्च, यहां जानें फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशंस
Nokia 5710 XpressAudio के स्पेसिफिकेशंस
- Nokia 5710 XpressAudio के साथ आपको Nokia XpressAudio फोन ईयरबड्स भी मिलते हैं।
- इसके साथ आने वाले लाउडस्पीकर या वायरलेस ईयरबड्स के माध्यम से यूजर्स को एक बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देता है।
- यह प्लेबैक को आसान बनाने के लिए डे़डिकेटेड म्यूजिक बटन के साथ भी आता है। इस फोन में इन-बिल्ट MP3 प्लेयर और वायरलेस FM रेडियो भी मिलता है।
- इसके साथ आने वाले डिटेचेबल वायरलेस ईयरबड्स को रियर पैनल पर एक डेडिकेटेड स्लॉट में आसानी से स्टोर किया जा सकता है। इन ईयरबड्स को रखने के लिए फोन के पिछले हिस्से पर एक स्लाइडर सिस्टम है।
- अगर आप डिवाइस के बीच स्विच करना चाहते हैं तो वायरलेस ईयरबड आपके स्मार्टफोन के साथ भी संगत होंगे।
- बैटरी की बात करें तो फोन में 1450mAh की बैटरी है। वायरलेस ईयरबड्स को VoLTE कॉल को सपोर्ट करने वाले डिवाइस के साथ एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन मिलता है। इसके साथ ही डिवाइस एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ भी आता है।
- Nokia 5710 XpressAudio को संगीत प्रेमियों और दुनिया भर के उन लाखों लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो रोज की कम्युनिकेशंस के लिए फीचर फोन पर निर्भर हैं और 2G और 3G नेटवर्क के बजाय 4G के तेजी का अनुभव करना चाहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।