Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise Master Buds भारत में लॉन्च, मिलेगा Bose का ऑडियो; इतनी है कीमत

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 03:00 PM (IST)

    Noise Master Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन बड्स की खास बात ये है कि इन्हें Bose द्वारा ट्यून किया गया है। ये ईयरबड्स 49dB तक एडेप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और डुअल कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। भारत में बड्स की कीमत 8000 रुपये से कम रखी गई है। इन्हें 999 रुपये में प्री-बुक भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Noise Master Buds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Noise Master Buds को गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया है। इन TWS ईयरफोन्स में 12.4mm ड्राइवर्स हैं और ये LHDC ऑडियो कोडेक सपोर्ट करते हैं। इनमें 'Sound by Bose' टैग है, जो बताता है कि इनके ऑडियो को Bose ने ट्यून किया है। ईयरफोन्स 49dB तक एडेप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और डुअल कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। इससे यूजर्स ईयरफोन्स को एक साथ दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज से कनेक्ट कर सकते हैं। Noise Master Buds के बारे में दावा किया गया है कि ये 44 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ ऑफर करेंगे। केस का डिजाइन विनाइल डिस्क से इंस्पायर्ड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise Master Buds की कीमत और उपलब्धता

    भारत में Noise Master Buds की कीमत 7,999 रुपये है। बड्स फिलहाल देश में अमेज़न के साथ-साथ ऑफिशियल Noise India ई-स्टोर के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। ईयरफोन्स ऑनिक्स, सिल्वर और टाइटेनियम शेड्स में ऑफर किए गए हैं।

    ग्राहक 999 रुपये देकर इन बड्स को प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन मिलेगा, जिससे ईयरफोन्स की प्रभावी कीमत 5,999 रुपये हो जाएगी। साथ ही ग्राहकों को 2,500 रुपये की वैल्यू के एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे। ईयरफोन्स 26 फरवरी से gonoise.com, अमेज़न, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा और विजय सेल्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

    Noise Master Buds के स्पेसिफिकेशन्स

    Noise Master Buds 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर्स, Bose-ट्यून्ड ऑडियो से लैस हैं और 49dB तक ANC सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स ट्रांसपेरेंसी मोड भी ऑफर करते हैं और इन-ईयर डिज़ाइन के साथ आते हैं। ये इंटरचेंजेबल ईयर टिप्स के साथ आते हैं। ईयरफोन्स में एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट वाला सिक्स-माइक सिस्टम है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये क्लीयर वॉयस कॉल्स में मदद करेगा।

    Noise ने कंफर्म किया कि लॉन्च किए गए नए Master Buds LHDC 5.0 ऑडियो कोडेक सपोर्ट करते हैं, जो हाई-रेजोल्यूशन ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग की अनुमति देता है। ईयरफोन्स डुअल कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर, फाइंड माय डिवाइस, स्पेशियल ऑडियो विदाउट हेड ट्रैकिंग और इन-ईयर डिटेक्शन को भी सपोर्ट करते हैं। ये NoiseFit ऐप के साथ भी कंपैटिबल हैं।

    Noise Master Buds के बारे में दावा किया गया है कि ये केस के साथ ANC ऑफ होने पर 44 घंटे तक और ANC के साथ 34 घंटे तक का कुल प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। दावा किया गया है कि ईयरफोन्स ANC ऑन के साथ 4.5 और ANC के बिना 6 घंटे तक चलते हैं। ये भी दावा किया गया है कि बड्स को 10 मिनट के क्विक चार्ज से छह घंटे तक चलाया जा सकता है।

    Noise Master Buds का चार्जिंग केस USB टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।केस एक विनाइल रिकॉर्ड जैसा दिखता है। इसमें 2PM का एक लाइट बार है। लाइट बार को एक विनाइल रिकॉर्ड नीडल की तरह पोजिशन किया गया है।। हर ईयरबड का वजन 4.2 ग्राम है, जबकि केस का वजन 40 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Hotstar के नए नाम पर Jio की मुहर, एक ही जगह मिलेगा Tata WPL और जियो सिनेमा के कंटेंट का मजा

    comedy show banner
    comedy show banner