Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देने होंगे बस 1899 रुपये! 15 दिनों की बैटरी और 100+ स्पोर्ट्स मोड वाली Noise की ये धांसू वॉन्च हो जाएगी आपकी, यहां जानें जरूरी डिटेल

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 10:30 AM (IST)

    वियरेबल मार्केट में अपना अच्छा खासा नाम बनाने वाली कंपनी Noise ने अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। यहं Noise ColorFit Thrill की बात कर रहे हैं जिसे 1900 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि इस फोन में आपको 15 दिनों की बैटरी लाइफ और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। आइये हम इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Noise ColorFit Thrill 2000 रुपये से कम कीमत में हुआ, लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच मार्केट बहुत आगे बढ़ गया है। जहां पहले वॉचेज केवल लाइफस्टाइल सेगमेंट का हिस्सा होते थे, अब वहीं स्मार्टवॉच काई लोगों के लिए हेल्थ सिंबल बन गए है। इसके साथ ही कई छोटे बड़े ब्रांड्स ने मार्केट में अपने स्मार्टवॉच के ऑप्शन पेश किया है। कुछ कंपनियां ऐसी भी है, जो 2000 रुपये से कम कीमत में आपको बेहतरीन ऑप्शन देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noise भी इस लिस्ट का अहम हिस्सा है , जिसने अपने लेटेस्ट स्मार्टवॉच Noise ColorFit Thrill को 2000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको 15 दिनों की बैटरी लाइफ, 100+ स्पोर्ट्स मोड और 150+ से अधिक वॉच फेस हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Noise ColorFit Thrill की कीमत

    • Noise की इस नई स्मार्टवॉच को आप केवल 1,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस को आप कंपनी की बेवसाइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते हैं।
    • ये डिवाइस आपको 5 कलर ऑप्शन में मिलेगा, जिसमें जेट ब्लैक, थंडर ग्रे, कैमो ग्रीन, कैमो ग्रे और विंटेज ब्राउन शामिल है।

    यह भी पढ़ें -Reliance Jio के इन प्लान के साथ मिलता है Unlimited 5G का फायदा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

    Noise ColorFit Thrill के स्पेसिफिकेंशंस

    • कलरफिट थ्रिल लॉन्च में आपको मजबूत डिजाइन और कई अलग तरह स्ट्रैप और चौकोर डॉयल मिलता है।
    • डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 2.0-इंच टीएफटी एलसीडी स्क्रीन मिलती है , जिसे 550nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • बता दें कि ColorFit थ्रिल एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसों के साथ काम कर सकता है और इसे NoiseFit ऐप के साथ चलाया जा सकता है।
    • इसके अलावा इस डिवाइस में आपको 150+ क्लाउड बेस्ट वॉच फेस भी मिलते हैं।
    • हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको हेल्थ सूट में 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
    • इसके अलावा अगर आप फिटनेस के शौकीनों है को इस डिवाइस में आपको 100+ स्पोर्ट्स मोड भी मिलते हैं।
    • कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ V5.2 और ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
    • इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स में इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ-साथ नोटिफिकेशन डिस्प्ले, वेटर अपडेट, रिमाइंडर, अलार्म, जैसे कई फीचर्स है।

    यह भी पढ़ें - Lakshadweep ट्रिप पर जाने वालों को Paytm दे रहा है फ्लाइट बुकिंग पर गजब का ऑफर, कम पैसों में बनेगी बात