Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio के इन प्लान के साथ मिलता है Unlimited 5G का फायदा, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 10 Jan 2024 08:30 AM (IST)

    रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से खास प्लान लाता है जिसमें आपको कई बेनिफिट्स मिलते हैं। ऐसे अगर आप भी 5G डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जियो आपको इसका भी फायदा देता है। आज हम आपको ऐसे ही जियो प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें कंपनी अपने कस्टमर्स को 5G का लाभ देती है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Reliance Jio में मिलेगा 5G का फायदा, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम कंपनिया- Reliance Jio, Airtel और Vi शामिल है। ये तीनों ही कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए खास फीचर्स लाती रहती है। इसके अलावा कंपनियां बहुत से प्लान भी देती है, जो अलग-अलग वैलिडिटी के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले साल ही भारत में 5G सर्विसेज को लॉन्च किया गया था। इस लॉन्च के साथ ही दो कंपनियों ने भी अपनी 5G सर्विस को पेश किया था , जिसमें जियो और एयरटेल शामिल है। इसके बाद इस कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को उन प्लान के बारे में बताया, जो 4G के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G का भी फायदा मिलेगा। आज हम जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको 5G का फायदा मिलेगा।

    इन शहरों में है Jio की 5G सुविधा

    • जियो ने अपने 5G नेटवर्क को सबसे पहले 12 शहरों में लॉन्च किया था, जिसके बाद ये सुविधा अब भारत के ज्यादातर इलाकों में उपलब्ध है।
    • जियो वेबसाइट की मानें तो इसकी 5G सुविधा अब भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 7765 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है। यह आकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है।

    यह भी पढ़ें - 2024 में काफी पॉपुलर है Puzzle Games, अगर आप भी है शौकिन तो ये लिस्ट आपके है खास

    Jio 5G अनलिमिटेड डेटा प्लान

    यहां हम उन जियो प्लान्स की लिस्ट पेश कर रहे हैं, जो आपको 5G कनेक्टिविटी का फायदा देते हैं। यहां हम उन प्लान्स को लिस्ट कर रहे हैं, जो 500 रुपये से कम कीमत में आते हैं। 

    प्लान वैलिडिटी डेटा बेनिफिट्स अन्य बेनिफिट्स
    जियो 239 रुपये का प्लान 28 दिन  1.5 GB डेटा 4G और 5G

    100 SMS प्रतिदिन

    अनलिमिटेड कॉलिंग

    जियो 249 रुपये का प्लान 23 दिन 1.5 GB डेटा 4G और 5G

    100 SMS प्रतिदिन

    अनलिमिटेड कॉलिंग

    जियो 259 रुपये का प्लान 30 दिन 1.5 GB डेटा 4G और 5G

    100 SMS प्रतिदिन

    अनलिमिटेड कॉलिंग

    जियो 299 रुपये का प्लान 28 दिन  2 GB डेटा 4G और 5G

    100 SMS प्रतिदिन

    अनलिमिटेड कॉलिंग

    जियो 349 रुपये का प्लान 30 दिन 2.5 GB डेटा 4G और 5G

    100 SMS प्रतिदिन

    अनलिमिटेड कॉलिंग

    जियो 419 रुपये का प्लान 28 दिन 3 GB डेटा 4G और 5G

    100 SMS प्रतिदिन

    अनलिमिटेड कॉलिंग

    यह भी पढ़ें- Jio ने अक्टूबर में जोड़े 31.6 लाख मोबाइल कस्टमर्स; वीआई को 20.4 लाख का नुकसान