Jio ने अक्टूबर में जोड़े 31.6 लाख मोबाइल कस्टमर्स; वीआई को 20.4 लाख का नुकसान
ट्राई ने मासिक ग्राहक डेटा का खुलासा करते हुए एक मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। आंकड़ों के अनुसार भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल उपयोगकर्ता जोड़े जबकि भारती एयरटेल की ग्राहक संख्या बढ़कर 3.52 लाख हो गई।हालांकि इस बार टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को भी घाटा हुआ अक्टूबर में 20.44 मिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर घट गए।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ट्राई ने अपनी मासिक रिपोर्ट शेयर की है , जिसमें मासिक कस्टमर्स का डेटा सामने आया है। जिसके अनुसार, भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अक्टूबर 2023 में 31.59 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े, जबकि भारती एयरटेल के कस्टमर्स की संख्या बढ़कर 3.52 लाख हो गई।
हालांकि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया को इस बार भी नुकसान हुआ है, क्योंकि अक्टूबर में उसने 20.44 लाख वायरलेस ग्राहक खो दिए।
जियो के कस्टमर्स में हुई बढ़ोतरी
- 31.59 लाख यूजर्स के जुड़ने के साथ, Jio की कुल वायरलेस कस्टमर्स की संख्या सितंबर में 44.92 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर में 45.23 करोड़ हो गई।
- सुनील मित्तल की अगुवाई वाली एयरटेल के वायरलेस कस्टमर्स की संख्या 3.52 लाख बढ़कर अक्टूबर में 37.81 करोड़ हो गई।
VIL के घटे कस्टमर्स
- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों से पता चलता है कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के सब्सक्राइबर लॉस के कारण अक्टूबर में उसका वायरलेस यूजर बेस 22.54 करोड़ तक पहुंच गया।
- नकदी की कमी से जूझ रही VIL धन जुटाने की समस्या और कस्टमर्स के नुकसान से जूझ रही है।
यह भी पढ़ें - 120W चार्जिंग सपोर्ट, 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ इस दिन भारत में आएगा iQOO का फोन, यहां जानें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।