Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 दिनों की बैटरी और 150 से अधिक वॉच फेस, Noise की इस स्मार्टवॉच में हैं कमाल के फीचर्स, कीमत 2000 रुपये से कम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 08:51 AM (IST)

    Noise ने भारत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच यानी ColorFit Icon 2 को लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस के साथ यूजर्स को 7 दिनों की बैटरी लाइफ 60 से अधिक सपोर्ट मोड और 150 से अधिक वॉच फेस मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच की 2000 रुपये से कम है। अब देखना ये है कि इस कीमत में यह एक सही विकल्प है।

    Hero Image
    7 दिनों की बैटरी और 150 से अधिक वॉच फेस, Noise की इस स्मार्टवॉच में हैं कमाल के फीचर्स, कीमत 2000 रुपये से कम

    नई दिल्ली, टोक डेस्क। बीते कुछ सालों में वियरेबल्स का मार्केट तेजी से बढ़ा है। कई छोटे और बड़े ब्रांड्स ने इन्हें बनाना शुरू कर दिया है। जहां आपएक तरह आपको एपल जैसे टॉप ब्रांड्स शामिल है, वहीं noise ने भी अपनी पकड़ बनाई है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए Noise ने ColorFit Icon 2 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डिवाइस के लॉन्च के साथ कंपनी के किफायती प्रोडक्ट्स की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। इस डिवाइस में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ साथ इस खास फीचर्स मिलते हैं, जो इसे 2K प्राइस रेंज में एक बेहतर प्रोडक्ट है।

    फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.8-इंच AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन और हार्ट रेट सेंसर के साथ SpO2 मॉनिटर की सुविधा मिलती है।आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    यह भी पढ़ें - 7 दिनों की बैटरी लाइफ और 150 वॉच फेस के साथ लॉन्च हुई NoiseFit Mettalix स्मार्टवॉच, कीमत 2500 रुपये से कम

    ColorFit Icon 2 की कीमत

    • कीमत की बात करें तो इस डिवाइस को आप केवल 1,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।
    • इसे कस्टमर्स Flipkart.in और gonoise.com से ऑनलाइन खरीदा सकते हैं।
    • ColorFit Icon 2 दो कलर ऑप्शन- एलीट ब्लैक और एलीट सिल्वर में आती है।

    Noise ColorFit Icon 2 के फीचर्स

    • Noise के इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 368x448 पिक्सल है। ये स्मार्टवॉच एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ-साथ सिरी और गूगल असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है।
    • Noise कलरफिट आइकन 2 स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ सपोर्ट भी दिया गया है। जिससे यूजर्स को स्मार्टवॉच से सीधे कॉल करने और रिसीव करने में मदद मिलती है।
    • इस डिवाइस में बिल्ट-इन स्पीकर और एक माइक्रोफोन भी दिया गया है।इसके अलावा अपने कॉन्टेक्ट को सेव करने के लिए इसमें 10 कॉन्टेक्ट तक सेव करने का ऑप्शन हैं।
    • हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप, स्टैस्, जैसे कई फैक्टर्स को मॉनिटर करने के लिए Noise हेल्थ सूट मिलता है।
    • इसके अलावा आपको NoiseFit Icon 2 स्मार्टवॉच के साथ 60+ स्पोर्ट्स मोड और 150+ वॉच फेस भी दिए गए हैं।
    • इस स्मार्टवॉच में IP68 रेटिंग दी गई है। कंपनी का कहना है कि Noise ColorFit Icon 2 स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है।

    यह भी पढ़ें -इन Fossil Smart Watch को चार्ज करो और भूल जाओ, हार्ट बीट के साथ बताएंगी व्हाट्सऐप के मैसेज, जानें फीचर्स