Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE ने लॉन्च किया Axon 10 Pro 5G और Blade V10 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

    Axon 10 Pro 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन और यूरोपीय मार्केट में पेश किया जाएगा

    By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 26 Feb 2019 05:36 PM (IST)
    ZTE ने लॉन्च किया Axon 10 Pro 5G और Blade V10 स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) 2019 में ZTE Axon 10 Pro 5G और Blade V10 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अपने 5G फोन के लिए ज्यादा जानकारी नहीं दी हैं लेकिन यह जरूर बताया गया है कि ZTE Axon 10 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। दोनों फोन्स की कीमत और उपलब्धता की फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZTE Axon 10 Pro 5G के फीचर्स:

    कंपनी ने बताया है कि Axon 10 Pro 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन और यूरोपीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसे 2019 की पहली छमाही में मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं, यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम से लैस होगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स मौजूद हैँ।

    ZTE Blade V10 के फीचर्स:

    इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड पाई पर आधारित मीफेवर9.0 यूआई पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2280 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.3 फीसद है। इसमें कौन-सा प्रोसेसर दिया गया है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    ZTE Blade V10 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें:

    Samsung Galaxy A30 और A50 हुए लॉन्च, Infinity-U डिस्प्ले और 4000mAh बैटरी है खासियत

    Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

    Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 1 सेकेंड में 1080p की वीडियो होगी डाउनलोड