Move to Jagran APP

Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

इस फोन के लिए Flipkart पर माइक्रोसाइट बनाई गई है। फोन को ग्रेडिएंट रिफ्लेक्टिव ग्लास डिजाइन स्क्रैच और ड्रॉप रेसिस्टेंस और स्प्लैश प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 25 Feb 2019 03:16 PM (IST)Updated: Tue, 26 Feb 2019 05:36 PM (IST)
Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल
Xiaomi Redmi Note 7 28 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में 28 फरवरी को अपना नया हैंडसेट Redmi Note 7 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन के लॉन्च से पहले इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट किया गया है। इस फोन का टीजर यहां जारी किया गया है। Redmi Note 7 की Flipkart पर माइक्रोसाइट बनाई गई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फोन को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन की टक्कर Samsung Galaxy M30 से होगी।

loksabha election banner

Redmi Note 7 की डिटेल्स:

इस फोन के लिए Flipkart पर माइक्रोसाइट बनाई गई है। फोन को ग्रेडिएंट रिफ्लेक्टिव ग्लास डिजाइन, स्क्रैच और ड्रॉप रेसिस्टेंस और स्प्लैश प्रोटेक्शन के साथ पेश किया गया है। यहां से यह भी पता चला है कि फोन को Flipkart और Mi.com से खरीदा जा सकेगा। Flipkart के अलावा Mi.com पर भी फोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई गई है।

Xiaomi Redmi Note 7 की कीमत:

चीनी मार्केट में Xiaomi Redmi Note 7 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 10,300 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 चीनी युआन यानी करीब 12,400 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,500 रुपये है। इसे ट्विलाइट गोल्ड, फैनटसी ब्लू और ब्राइट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसे भारतीय मार्केट में इसी कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

Xiaomi Redmi Note 7 के फीचर्स:

यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। यह MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसमें ब्राइटनेस 450 nits, 84 फीसद NTSC कवर गामुट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5D कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 32 और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह भी पढ़ें:

Mi Mix 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 1 सेकेंड में 1080p की वीडियो होगी डाउनलोड

LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, 5G और Hand ID समेत ये हैं खासियतें

Vodafone Idea ने पेश किया लंबी वैधता के साथ 547GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.