Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google के Find My Device नेटवर्क सपोर्ट के साथ Moto Tag भारत में लॉन्च, कीमत 2,299 रुपये

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 09:00 PM (IST)

    Motorola ने भारत में Moto Tag लॉन्च किया जो Google के Find My Device नेटवर्क को सपोर्ट करता है। ये Bluetooth ट्रैकर एंड्रॉयड डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है और UWB चिप से लैस है। इसकी कीमत 2299 रुपये रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। ये ट्रैकर चाबी बैग या बाइक जैसी चीजों को ट्रैक करने में यूजर्स की मदद करेगा।

    Hero Image
    Moto Tag को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto Tag को भारत में लॉन्च किया गया है, जिसे Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी ने महीनों पहले पेश किया था। ये लोकेशन ट्रैकर Google के Find My Device नेटवर्क को सपोर्ट करता है। ये ब्लूटूथ-इनेबल्ड ट्रैकर है, जो Android डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है और इसमें अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) चिप भी है। आफको बता दें कि, Motorola ने इस ट्रैकर को जून 2024 में अमेरिका में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत $29 (लगभग 2,423 रुपये) है। इस साल की शुरुआत में, कंपीटिंग OEMs Noise और Boat ने भी देश में Bluetooth ट्रैकर्स लॉन्च किए, जिनके नाम क्रमशः Noise Tag 1 और Boat Tag हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto Tag की भारत में कीमत और उपलब्धता

    Moto Tag की कीमत भारत में 2,299 रुपये तय की गई है और ये जल्द ही देश में Flipkart और Moto India वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस वायरलेस ट्रैकर को देश में जेड ग्रीन और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है।

    Moto Tag के फीचर्स

    Google के Find My Device नेटवर्क के सपोर्ट के साथ, Moto Tag, यूजर्स को खोई हुई चीजों को ट्रैक करने में मदद कर सकता है। दावा किया गया है कि ये UWB-कैपेबल स्मार्टफोन के साथ यूज करने पर प्रिसाइज लोकेशन-ट्रैकिंग कैपेबिलिटीज ऑफर करता है। ‘Precision Finding’ फीचर के बारे में दावा किया गया है कि ये ट्रैकर को ऑफलाइन होने पर भी एक्यूरेटली लोकेट करने में कैपेलबल है।

    ये Bluetooth ट्रैकर चाबी, पर्स, लगेज या बाइक और व्हीकल्स जैसी बड़ी चीजों को ट्रैक करने के लिए यूज किया जा सकता है। ये Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और Android 9 (Android Pie) या नए वर्जन पर चलने वाले डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है। एक डेडिकेटेड रिंगर बटन यूजर्स को मिसप्लेस्ड फोन्स को ट्रैक करने में मदद करता है। इसी बटन को फोटोज क्लिक करने के दौरान रिमोट कैप्चर बटन के तौर पर भी यूज किया जा सकता है।

    Moto Tag में रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी है, जो एक साल तक चलने का दावा करती है। दावे के मुताबिक ये लोकेशन इंफॉर्मेशन के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑफर करता है, जो केवल Moto Tag के ओनर को उनकी चीजों को लोकेट करने की अनुमति देता है।

    ये डिवाइस अनवॉन्टेड ट्रैकर्स की चेकिंग के लिए मैनुअल स्कैनिंग को सपोर्ट करता है और ये दूसरे यूजर्स को अलर्ट भी करता है अगर ये उनके साथ एक स्पेसिफाइड पीरियड के लिए मूव कर रहा हो। ट्रैकर में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग है। ट्रैकर का प्लास्टिक बॉडी 31.9 x 8mm साइज में है और इसका वजन 7.5 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G भारत में लॉन्च, 7300mAh की है बैटरी, कीमत 21,999 रुपये से शुरू