Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 5G भारत में लॉन्च, 7300mAh की है बैटरी, कीमत 21,999 रुपये से शुरू

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 01:45 PM (IST)

    Vivo T4 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। इस स्मार्टफोन में 12B तक रैम के साथ Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 7300mAh की है और यहां 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP का कैमरा रियर में मौजूद है। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    Vivo T4 5G को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 5G को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट के साथ 12GB तक रैम और 90W फ्लैशचार्ज के साथ 7,300mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसमें 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। हैंडसेट में क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और IP65-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है। खास बात ये है कि Vivo T4x 5G वेरिएंट को मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में Vivo T4 5G की कीमत और उपलब्धता

    भारत में Vivo T4 5G की कीमत 8GB + 128GB ऑप्शन के लिए 21,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये रखी गई है। इसे एमरल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ये फोन देश में फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    Vivo T4 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

    Vivo T4 5G में 6.77 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,392 पिक्सल) AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स तक है। फोन में 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये एंड्रॉयड 15-बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Vivo T4 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo T4 5G में 7,300mAh की बैटरी है जो 90W वायर्ड फ्लैशचार्ज के साथ-साथ रिवर्स और बाईपास चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    हैंडसेट में सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें IP65 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, GPS, OTG और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। एमराल्ड ब्लेज वेरिएंट का मेजरमेंट 163.40 x 76.40 x 7.89 मिमी है, जबकि फैंटम ग्रे ऑप्शन में 7.93 मिमी प्रोफाइल है। दोनों वर्जन का वजन 199 ग्राम है।

    यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo X200 Ultra, वीवो ने X200s से भी उठाया पर्दा