Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto E22s: मोटोरला ने कम कीमत में लांच किया वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

    Moto E22s मोटोरोला ने भारत में अपना नया एंट्री लेवेल स्मार्टफोन Moto E22s को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को बाहर के देशों में पहले ही लांच कर दिया था लेकिन अब ये भारत में भी आ गया है।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    Moto E22s photo credit - Motorola India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto E22s: Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto E22s को लांच कर दिया है। moto e कंपनी की एंट्री लेवेल स्मार्टफोन सीरीज है। इस सीरीज से पहले भी कई स्मार्टफोन बाज़ार में मौजूद हैं। कंपनी इस साल अपनी e series से Moto E32s को भी लांच कर चुकी है। मोटोरोला ने नए Moto E22s का 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के रूप में एक ही मॉडल लांच किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto E22s के फीचर्स

    • प्रोसेसर – मोटोरोला ने अपने इस फोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर लगाया है।
    • कैमरा – कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 16 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP का दूसरा डेप्थ कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

      डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी मिलता है।

  • रैम और मेमोरी - Moto E22s में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
  • ओएस – यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 12 के साथ लांच हुआ है।
  • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही इसमें 10 W की चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
  • नेटवर्क - यह फोन 5G नेटवर्क की जगह 4G नेटवर्क के साथ आया है।
  • अन्य फीचर्स- यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जो इसे एक वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ फोन साबित करती है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, वाई फ़ाई, और ब्लूटूथ 5.1 जैसे सभी फीचर्स भी मौजूद हैं। इस फोन का वजन 185 ग्राम है।
  • रंग- यह फोन Arctic Blue और Eco Black कलर के साथ पेश हुआ है।
  • Moto E22s की कीमत और उपलब्धता

    Moto E22s की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 22 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- Redmi A1+ की पहली सेल आज से होगी शुरू, जानिए कब और कहां से मिलेगा यह फोन  

    Flipkart Big Diwali Sale: Moto G62 5G पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए फोन के ऑफर और फीचर्स को