Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A1+ की पहली सेल आज से होगी शुरू, जानिए कब और कहां से मिलेगा यह फोन

    Redmi A1+ शाओमी का एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन है। यह Redmi A1 का अगला एडिशन है जिसे कंपनी ने हाल ही में पेश किया है। अब आज से फोन की पहली सेल शुरू होने जा रही है। जानिए फोन के फीचर्स कीमत उपलब्धता और ऑफर सब कुछ।

    By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    Redmi A1+photo credit - Redmi India & flipkart

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपना नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन स्मार्टफोन Redmi A1+ लांच किया है। कंपनी ने इस फोन के 2 अलग अलग मॉडल निकाले हैं। इस फोन में Mediatek Helio A22 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया गया है। अब आज 17 अक्टूबर से इस फोन की पहली सेल भी शुरू होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi A1+ की कीमत, उपलब्धता और ऑफर

    Redmi A1+ फोन के 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 7,499 रुपये और 3 जीबी रैम मॉडल की कीमत 8,499 रुपये है। फोन के दोनों मॉडल फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर आज 17 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

    रेडमी इस फोन पर दिवाली ऑफर भी दे रही है। इससे फोन पर 500 रुपये की छूट मिल रही है जिसके कारण 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 3 जीबी रैम मॉडल की कीमत 7,999 रुपये हो जाएगी। हालांकि ये ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। जबकि फ्लिपकार्ट पर paytm wallet के जरिये इस फोन पर 100 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

    Redmi A1+ के फीचर्स

    • डिज़ाइन- Redmi A1 स्मार्टफोन में Leather Texture डिज़ाइन दिया है।

    • डिस्प्ले - इस फोन की 6.52 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट और 120 HZ का टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इस फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

    • प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में Mediatek Helio A22 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

    • कैमरा – इस स्मार्टफोन में 8 MP का डुअल AI कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।

    • रैम और इंटरनल स्टोरेज- इस फोन के 2 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज वाले 2 मॉडल आये हैं।

    • बैटरी- इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 10 वॉट का चार्जर भी फोन के डिब्बे में मिलेगा।

    • ओएस – रेडमी ने इस फोन को Android 12 Go एडिशन के साथ लांच किया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्लीन एंड्राइड एक्सपीरियंस दिया है।

    • नेटवर्क - यह फोन 4G और 3G नेटवर्क पर काम करता है।

    • अन्य फीचर्स – इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, ब्लूटूथ, वाई फ़ाई, 3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर्स भी शामिल हैं। इसका वजन 192 ग्राम है।

    • रंग- यह फोन लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और ब्लैक जैसे 3 रंगों में लांच हुआ है।

     यह भी पढ़ें- Lenovo Tab P11 Pro ( 2nd Gen) की पहली सेल आज से होगी शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स 

    Amazon Great Indian Festival Sale: Redmi Note 11 पर मिल रही है भारी छूट, जानिए इस ऑफर को