Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    LG V50S ThinQ855: ड्यूल स्क्रीन और 5G सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2019 10:13 AM (IST)

    LG V50S ThinQ855 स्मार्टफोन को कंपनी ने 5G सपोर्ट के साथ आधिकारिक तौर पर कोरिया में लॉन्च कर दिया है... ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    LG V50S ThinQ855: ड्यूल स्क्रीन और 5G सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और उपलब्धता

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। LG ने पिछले महीने बर्लिन में आयोजित हुए IFA 2019 इवेंट में G8X ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने 5G सपोर्ट के साथ एक और नए स्मार्टफोन V50S ThinQ855 की घोषणा की है। फिलहाल इस फोन को कोरिया में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 11,99,000 Korean Won लगभग Rs 71,340 है और ये ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। लेकिन कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ये स्मार्टफोन अन्य बाजारों में कब दस्तक देगा। 

    LG V50S ThinQ855 के स्पेसिफिकेशन्स

    LG V50S ThinQ855 में 6.4 इंच का FHD+ FullVision OLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल और 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो है। फोन में 2.1 इंच का मोनो कवर डिस्प्ले भी दिया गया है। डिवाइस में ड्यूल स्क्रीन का उपयोग किया जा सकता है यानि यूजर्स एक समय डिस्प्ले पर दो ऐप्स और मल्टीटास्किंग का सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 855 ​प्रोसेसर पर काम करता है। 

    इसमें 8GB रैम और 256GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। Android 9 Pie पर आधारित LG V50S ThinQ855 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें Qualcomm Quick Charge 3.0 सपोर्ट मौजूद है। 

    फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें f/1.8 aperture के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 aperture के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर मौजूद है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए LG V50S ThinQ855 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में इन—डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G और 4G VoLTE सपोर्ट के अलावा ब्लूटू​थ, वाईफाई, USB Type-C 2.0 और 3.5mm audio jack दिए गए हैं।