Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो K5, K5 प्ले फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें किन स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 22 Mar 2018 07:26 AM (IST)

    लेनोवो ने K5 और K5 प्ले किए लॉन्च, पढ़ें किन स्मार्टफोन्स से होगा मुकाबला ...और पढ़ें

    Hero Image
    लेनोवो K5, K5 प्ले फुल व्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च, जानें किन स्मार्टफोन्स से होगी टक्कर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपने स्मार्टफोन्स K5 और K5 प्ले पेश कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं। इन फोन्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। लेनोवो K5 ब्लू, ग्रे और स्टार ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं, लेनोवो प्ले ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। जानते हैं इन फोन्स की डिटेल्स और किन फोन्स से इनकी टक्कर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेनोवो K5 और K5 प्ले की कीमत : लेनोवो K5 को CNY 899 यानि की लगभग 9300 रुपये में पेश किया गया है। यह फोन 10 अप्रैल से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा। लेनोवो K5 प्ले CNY 699 यानि की लगभग 7200 रुपये की कीमत में 17 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। भारत और अन्य देशों में इसकी उपलब्धता की अभी कोई जानकारी नहीं है।

    लेनोवो K5 स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम हैंडसेट में 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर आधारित ZUI 3.1 पर आधारित है। फोन में ओक्टा कोर मीडियाटेक MT6750V प्रोसेसर के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को 128GB तक मैमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ऑप्टिक्स के मामले में फोन में रियर पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पर 13MP प्राइमरी + 5MP सेकेंडरी सेंसर मौजदू है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 3000 mAh की बैटरी करेगी।

    हुवावे P8 लाइट से तुलना: इस फोन में कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज ऑक्टा-कोर किरीन 655 चिपसेट है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी830एमपी2 जीपीयू है। P8 Lite (2017) में 5.2 इंच का (1920x1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 3 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

    कैमरा: हुवावे पी8 लाइट (2017) में अपर्चर एफ/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में पी9 लाइट की तरह ही 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पी8 लाइट (2017) स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा पर चलता है।

    लेनोवो K5 प्ले स्पेसिफिकेशन्स: ड्यूल सिम लेनोवो K5 प्ले में 5.7 इंच का एचडी प्लस फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित ZUI 3.7 पर कार्य करता है। फोन में ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 430 प्रोसेसर के साथ 2GB/3GB रैम और 16GB/32GB स्टोरेज दी गई है ।इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा की बात करें तो इसके रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर पर 13MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 3000 mAh की बैटरी करेगी।

    मोटो G4 प्ले से तुलना: 5 इंच की डिस्पले के साथ इस फोन में 720x1280 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके साथ ही ये फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा एलईडी फ्लैश से लैस है। 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, 3जी, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: 

    एयरटेल और वोडाफोन के इन प्लान्स में मिलता है 40GB से अधिक डाटा, पढ़ें कम्पैरिजन

    5G आने के बाद कितनी बदल जाएगी हमारी जिंदगी, यहां समझिए

    अपने स्मार्टफोन को 6 आसान स्टेप्स में इस तरह बनाएं अधिक सुरक्षित

    फेसबुक डेटा लीक: आसान तरह से पढ़िए पूरा मामला और उसके अपडेट्स

    IBM लाएगा दुनिया का सबसे छोटा और सस्ता कंप्यूटर, एंटी फ्रॉड डिवाइस की तरह करेगा काम