Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Yuva Star 2 भारत में लॉन्च, 8GB रैम और 5000mAh बैटरी से है लैस; कीमत 6,499 रुपये

    Updated: Mon, 05 May 2025 07:30 PM (IST)

    Lave ने पिछले साल लॉन्च हुए Yuva Star के सक्सेसर के तौर पर ‘युवा सीरीज’ में कंपनी का लेटेस्ट बजट 4G स्मार्टफोन Yuva Star 2 लॉन्च किया है। इसमें 6.75 इंच की HD+ LCD स्क्रीन है। ये UNISOC प्रोसेसर से लैस है जिसमें 4GB RAM और 4GB वर्चुअल RAM है। फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है। फोन में 13MP का रियर कैमरा और एक सेकेंडरी AI कैमरा है।

    Hero Image
    Yuva Star 2 को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा ने भारत में Yuva Star 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन ऑक्टा-कोर UNISOC प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और Android 14 Go प्लेटफॉर्म जैसे फीचर्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि फोन ब्लोटवेयर-फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करेगा, जिसमें कोई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं होंगे। इससे क्लीन और सेफ यूजर इंटरफेस यूजर्स को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 14 Go की डिटेल्स

    Android 14 Go, Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का लाइटवेट वर्जन है, जिसे खासतौर पर कम हार्डवेयर कैपेसिटी वाले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स के लिए डिजाइन किया गया है। जैसे कि 2GB RAM या उससे कम वाले फोन। ये ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस, कम बैकग्राउंड एक्टिविटी और Google ऐप्स के हल्के वर्जन्स के साथ स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देता है। Android 14 Go जरूरी फीचर्स को बनाए रखता है और स्पीड, एफिशिएंसी और एक्सेसिबिलिटी को प्रायॉरिटी देता है।

    Lava Yuva Star 2 की कीमत और उपलब्धता

    ये स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4GB LPDDR4X RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज है। इस वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है। ग्राहक इसे रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे। ये चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Lava Yuva Star 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Yuva Star 2 में 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले और ग्लॉसी रियर डिजाइन दिया गया है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। डिवाइस में 5,000mAh बैटरी है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

    सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए, स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर है। ये परफॉर्मेंस को एन्हांस करने के लिए एडिशनल 4GB वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट करता है।

    Yuva Star 2 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स

    • डिस्प्ले: 6.75-इंच HD+
    • प्रोसेसर: ऑक्टा-कोर UNISOC
    • रैम: 4GB LPDDR4X (एडिशनल 4GB वर्चुअल रैम के साथ)
    • स्टोरेज: 64GB
    • रियर कैमरा: 13MP प्राइमरी
    • फ्रंट कैमरा: 5MP
    • बैटरी: 5,000mAh
    • चार्जिंग: 10W वायर्ड
    • ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 14 Go
    • सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक

    यह भी पढ़ें: 6650mAh बैटरी, 50MP कैमरा और नए प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा OnePlus Nord 5, चेक करें डिटेल्स