महज 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ ये नया 5G स्मार्टफोन, 5000mAh की है बैटरी; 13MP का कैमरा भी मिलेगा
Lava ने भारत में Shark 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो 6nm Unisoc T765 चिपसेट और 4GB RAM के साथ आता है। इसमें 13MP डुअल रियर कैमरा 5MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 15 पर चलता है जिसमें यूजर्स को कोई ब्लोटवेयर देखने को नहीं मिलेगा। ये ग्लॉसी डिजाइन वाला एक किफायती 5G फोन है। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava ने शुक्रवार को भारत में Shark 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन 6nm ऑक्टा-कोर Unisoc T765 चिपसेट और 4GB RAM से लैस है। ये 4GB वर्चुअल RAM एक्सपांशन को भी सपोर्ट करता है। हैंडसेट में LED फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है और ये बिना ब्लोटवेयर के क्लीन Android 15 के साथ आता है। आपको बता दें कि, Lava Shark लाइनअप का 4G वेरिएंट मार्च में भारत में लॉन्च हुआ था। आइए जानते हैं नए फोन के बारे में बाकी डिटेल।
Lava Shark 5G की कीमत और उपलब्धता
Lava Shark 5G की कीमत भारत में 4GB + 64GB RAM और स्टोरेज ऑप्शन के लिए 7,999 रुपये है। फोन स्टेलर ब्लू और स्टेलर गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। ये फिलहाल ऑफिशियल ई-स्टोर और कंपनी के रिटेल आउटलेट्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने प्रेस रिलीज में पुष्टि की कि ग्राहकों को देश भर में Lava रिटेल आउटलेट्स पर सपोर्ट के साथ फ्री एट-होम सर्विसेज मिलेंगी।
Lava Shark 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Lava Shark 5G में 6.75-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। हैंडसेट 6nm Unisoc T765 प्रोसेसर पर चलता है, जिसका AnTuTu स्कोर 4,00,000 से ज्यादा है। ये 4GB RAM और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन 4GB वर्चुअल रैम एक्सपांशन और माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटर्नल स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है। ये Android 15 पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए, Lava Shark 5G में AI-बैक्ड 13-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें एक अनस्पेसिफाइड सेकेंडरी सेंसर और LED फ्लैश यूनिट है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Lava Shark 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हालांकि, कंपनी बॉक्स में केवल 10W चार्जर दे रही है। हैंडसेट में ग्लॉसी रियर पैनल और IP54-रेटेड डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, GLONASS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन का मेजरमेंट 168.04×77.8×8.2mm है और वजन 200g है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।