Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Prowatch X स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, GPS कनेक्टिविटी से है लैस, सिंगल चार्ज में चलेगी 10 दिन तक

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 03:37 PM (IST)

    Lava Prowatch X की लॉन्चिंग भारत में हो गई है। इस स्मार्टवॉच में 1.43-इंच (466x466 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 5 हजार रुपये से कम रखी गई है। आइए जानते हैं इसके बाकी फीचर्स।

    Hero Image
    Lava Prowatch X को भारत में लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava द्वारा Prowatch X को शनिवार को भारत में लॉन्च किया गया। कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच 1.43-इंच AMOLED स्क्रीन से लैस है और एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम से लैस है। ये वियरेबल कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट वेरिएबिलिटी (HRV) ट्रैकिंग को सपोर्ट करता है। ये GPS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी ऑफर करता है। Prowatch X को सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prowatch X की कीमत और उपलब्धता

    भारत में Prowatch X by Lava की कीमत 4,499 रुपये है और स्मार्टवॉच 15 फरवरी से 18 फरवरी के बीच प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। कंपनी का कहना है कि ग्राहक अपनी खरीदारी पूरी करने के लिए किसी भी बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

    स्मार्टवॉच 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में सेल पर जाएगी। ये सिंगल कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में, मेटल, नायलॉन और सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी।

    Prowatch X के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Prowatch X में 1.43-इंच (466x466 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 500nits पीक ब्राइटनेस, 326ppi पिक्सल डेंसिटी और 30Hz रिफ्रेश रेट है। कंपनी के मुताबिक, इसमें डुअल-कोर ATD3085C प्रोसेसर है और ये iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन दोनों के साथ काम करती है।

    Prowatch X सेंसर्स से भरा हुआ है, जिसमें हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला HX3960 PPG सेंसर, सिक्स-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, अल्टीमीटर और कंपास शामिल हैं। ये कॉलिंग और क्विक रिस्पॉन्स के सपोर्ट के साथ बिल्ट-इन GPS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी ऑफर करता है।

    Lava का कहना है कि Prowatch इन सेंसर्स का इस्तेमाल 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स और वर्कआउट और छह स्ट्रक्चर्ड रनिंग कोर्सेज को ट्रैक करने के लिए कर सकता है। ये इंटेलिजेंट एक्सरसाइज रिकॉग्निशन (IER) और एरोबिक ट्रेनिंग इफेक्ट भी ऑफर करता है। स्मार्टवॉच द्वारा ऑफर किए जाने वाले बाकी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स में बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग, VO2 मैक्स, HRV, पोस्ट-वर्कआउट रिकवरी एनालिसिस, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज शामिल हैं।

    Prowatch X में 300mAh की बैटरी है जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये सिंगल चार्ज पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ, या GPS ट्रैकिंग इनेबल होने पर लगभग 17 घंटे का इस्तेमाल, या पांच घंटे की ब्लूटूथ कॉलिंग ऑफर करती है। Lava का कहना है कि उसने Prowatch X की एक्युरेसी को वैलिडेट करने के लिए Techarc के साथ काम किया है।

    ये वियरेबल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) मॉनिटरिंग और वॉच और स्मार्टफोन ट्रैकिंग जैसे एडिशनल फीचर्स ऑफर करता है। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स 110 से ज्यादा वॉच फेसेज में से सेलेक्ट सकते हैं। Lava का कहना है कि Prowatch X में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है और इसे 'हल्की बारिश' के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ये नहीं बताया है कि इसे स्विमिंग के दौरान पहना जा सकता है या नहीं।

    यह भी पढ़ें: TikTok पर ट्रंप की रहम का दिखा असर, Google Play Store और Apple App Store पर हुई वापसी