Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Blaze 2 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ मिलेगी 11GB रैम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 06:18 PM (IST)

    Lava Blaze 2 Launched लावा ने बजट यूजर को ध्यान में रखकर एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम है। फोन में 11GB रैम दिया गया है। इसे प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। (फोटो जागरण)

    Hero Image
    Lava launches budget smartphone Blaze 2 in India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। लावा ने ऑफिशियल तौर पर आज भारत में ब्लेज सीरीज़ का नया स्मार्टफोन, Lava Blaze 2 लॉन्च किया है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो लावा के इस नए हैंडसेट में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप, एक प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। आइए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर के बारे में डिटेल से नजर डालते हैं।

    Lava Blaze 2 की कीमत

    लावा ब्लेज़ 2 फोन को 8,999 रुपये की स्पेशल कीमत पर उपलब्ध होगा। फोन ग्लास ब्लैक, ग्लास ब्लू और ग्लास ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है। हेडसेट भारत में अमेजन के माध्यम से 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    Lava Blaze 2 की स्पेसिफिकेशन्स

    लावा ब्लेज 2 में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले की सेंटर में एक पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक T616 प्रोसेसर है।

    लावा का दावा है कि Lava Blaze 2 AnTuTu बेंचमार्क में 255,298 स्कोर किया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6GB रैम, 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है, और इसमें 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। डिवाइस में एक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है, जिसके जरिए यूजर्स स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

    Lava Blaze 2 के फीचर्स

    फोन एंड्रॉइड 12 ओएस चलता है। लावा द्वारा शेयर किये गए डिटेल के अनुसार, डिवाइस को एंड्रॉइड 13 अपडेट और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। फोन में डुअल-कैमरा सेटअप है। कैमरा मॉड्यूल में 13MP का प्राइमरी कैमरा है।

    आप कैमरे की मदद से नाइट, एआई, प्रो, पोर्ट्रेट, ब्यूटी, स्लो मोशन, ऑडियो नोट, टाइमलैप्स, फिल्टर, एचडीआर और पैनोरमा जैसे अलग-अलग फोटोग्राफी मोड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के बैक साइड 13MP मेन लेंस के साथ 2MP का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए, हैंडसेट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    Lava Blaze 2 की खासियत

    लावा ब्लेज 2 में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी5.0 और 4जी सपोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए, फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो पावर बटन और फेस अनलॉक सपोर्ट में एम्बेडेड है।