पावरफुल M3 चिप के साथ नया iPad Air हुआ भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत
एपल ने लेटेस्ट iPad Air को पेश किया है जो अब M3 चिप से पावर्ड है। ये अपडेट बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई प्रोसेसिंग पावर लाता है जिससे ये M1 मॉडल की तुलना में लगभग दोगुना तेज और A14 Bionic वर्जन से 3.5 गुना तक तेज है। डिवाइस दो साइज में उपलब्ध है- 11-इंच और 13-इंच। आइए जानते हैं डिटेल।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने भारत में नया iPad Air लॉन्च किया है, जो M3 चिप से पावर्ड है। कंपनी ने साथ ही एक नया Magic Keyboard भी पेश किया है, जिसमें फ्लोटिंग डिजाइन, बड़ा ट्रैकपैड और नया 14-की फंक्शन रो शामिल है। नए iPad Air मॉडल्स को 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है और इनकी कीमत पिछले iPad Air मॉडल के समान रखी गई है। इसका मतलब है कि कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और नया टैबलेट iPad Air M2 की कीमत पर ज्यादा पावर-एफिशिएंट चिपसेट के साथ आता है। आइए जानते हैं डिटेल।
iPad Air M3 की कीमत, ऑफर्स और सेल डिटेल्स
11-इंच iPad Air M3 की शुरुआती कीमत Wi-Fi-ओनली मॉडल के लिए 59,900 रुपये है। जबकि Wi-Fi + सेलुलर वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये है। बड़े 13-इंच iPad Air Wi-Fi मॉडल के लिए शुरुआती कीमत 79,900 रुपये रखी गई है और Wi-Fi + सेलुलर वर्जन की कीमत 94,900 रुपये है। स्टूडेंट्स के लिए एपल डिस्काउंटेड रेट ऑफर करता है। ऐसे में स्टूडेंट्स 11-इंच iPad Air को 54,900 रुपये में और 13-इंच मॉडल 74,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे।
नया Magic Keyboard 11-इंच वर्जन के लिए 26,900 रुपये और 13-इंच वेरिएंट के लिए 29,900 रुपये में उपलब्ध है। एजुकेशनल डिस्काउंट के साथ ये कीमतें क्रमशः 24,900 रुपये और 27,900 रुपये तक कम हो जाएंगी। भारत में ग्राहक नए iPad Air के लिए प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, और सेल जल्द शुरू होने की संभावना है।
iPad Air M3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iPad Air M2 मॉडल 2022 में अनाउंस किया गया था, इसलिए नया अपग्रेड काफी समय से बाकी था और एपल ने आखिरकार M3 वर्जन अनवील कर दिया है। नए iPad Air मॉडल का हाइलाइट M3 चिप है, जो एपल के मुताबिक, M1-पावर्ड iPad Air की तुलना में लगभग दोगुनी परफॉर्मेंस देता है और पिछले A14 Bionic मॉडल से 3.5 गुना तेज है। ये स्पीड इंप्रूवमेंट से कंटेंट क्रिएशन और गेमिंग जैसे टास्क्स में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। M3 चिप की एडवांस्ड ग्राफिक्स आर्किटेक्चर के साथ, एपल नए iPad Air को एक पावरफुल लेकिन पोर्टेबल डिवाइस के रूप में पोजिशन कर रहा है।
एपल ने iPad Air के लिए एक नया Magic Keyboard भी पेश किया है, जो iPad Pro के कीबोर्ड से मिलता-जुलता है लेकिन कुछ अलग फीचर्स के साथ आता है। इसमें 14-की फंक्शन रो है, जिसमें स्क्रीन ब्राइटनेस और वॉल्यूम एडजस्ट करने के शॉर्टकट्स शामिल हैं, और बेहतर नेविगेशन के लिए बड़ा ट्रैकपैड भी है। हालांकि, iPad Pro के Magic Keyboard के विपरीत, इस वर्जन में कम प्रीमियम मैटेरियल्स का इस्तेमाल हुआ है, सिवाय एल्यूमिनियम हिन्ज के।
नए iPad Air मॉडल्स iPadOS 18 को सपोर्ट करते हैं और एडवांस्ड कैमरों, फास्ट 5G कनेक्टिविटी, और Apple Pencil Pro और Apple Pencil (USB-C) के साथ कॉम्पैटिबिलिटी के साथ आते हैं। एपल का दावा है कि नया Magic Keyboard iPad Air को ज्यादा वर्सेटाइल बनाता है, जो iPad Pro की एक्सेसरीज की तुलना में कम कॉस्ट में ज्यादा कैपेबिलिटीज ऑफर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।