Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 9,990 रुपये में Intex का नया 21-inch LED TV

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jul 2015 02:45 PM (IST)

    डोमेस्‍टिक टेक्‍नोलॉजी फर्म इंटेक्‍स टेक्‍नोलॉजी नया एलइडी 2111-फुल एचडी लेकर आया है। यह डिवाइस 53 सेमी एडीएस पैनल और 1920 X 1080 रेज्‍योलूशन के साथ आया है।

    नई दिल्ली। डोमेस्टिक टेक्नोलॉजी फर्म इंटेक्स टेक्नोलॉजी नया एलइडी 2111-फुल एचडी लेकर आया है। यह डिवाइस 53 सेमी एडीएस पैनल और 1920 X 1080 रेज्योलूशन के साथ आया है

    9,990 रुपये की कीमत में आने वाला यह फुल एचडी टीवी सेट भारतीय ब्रांड का सबसे सस्ता टीवी है।

    इस एलइडी में Eye Safe-T फीचर है जो टीवी टेक्नोलॉजी में नयी बात है। यह फीचर रेस्पांस टाइम की स्पीड तो बढ़ाएगा ही साथ ही लैग भी कम करेगा और बेहतर व्यूइंग एक्सपीरिएंस देता है जिससे आंखों पर कम तनाव पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा इसमें अच्छे साउंड स्पीकर्स और डिजिटल नॉइज फिल्टर लगा है।

    लांच के अवसर पर बिजनेस हेड, निधि मार्कण्डेय ने कहा, ‘यह मॉडल न केवल पावरफुल फीचर्स के साथ आया है बल्कि आपके बजट में भी फिट बैठेगा।’ एलइडी 2111-एफएचडी टीवी पावर सेविंग मोड के साथ आया है। इसका ‘नो सिग्नल पावर सेविंग’ फीचर इको-फ्रेंडली एनवायर्नमेंट को सपोर्ट करता है।

    इंटेक्स ने इससे पहले 42 इंच और 50 इंच फुल एचडी टीवी भी लांच किया है।

    पढ़ें: Intex ने उतारें Aqua A2, Aqua Y2 अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन्स