Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4,600 रुपये से कम कीमत में इंटेक्स लाया 4G स्मार्टफोन, जाने अन्य खूबियां

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 17 Mar 2016 03:35 PM (IST)

    जहाँ हर रोज नए-नए फोन लांच हो रहे हैं| वहां कोई भी कंपनी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती| इसी क्रम में इंटेक्स ने भी अपने नए 4जी बजट स्मार्टफोन एक्वा 4जी स्ट्रांग से पर्दा उठा दिया है

    जहाँ हर रोज नए-नए फोन लांच हो रहे हैं| वहां कोई भी कंपनी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती| इसी क्रम में इंटेक्स ने भी अपने नए 4जी बजट स्मार्टफोन एक्वा 4जी स्ट्रांग से पर्दा उठा दिया है। इंटेक्स के इस नए स्मार्टफोन की कीमत 4,499 रुपये है। हालांकि इसकी उपलब्धतता की अभी कोई जानकारी नहीं है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, बिना पैसा खर्च किए अपने एंड्रायड फोन में ऐसे लें आईफोन का मजा

    इंटेक्स पिछले काफी समय से 10,000 रुपये से कम कीमत वाली 4जी स्मार्टफोन कैटेगरी में अपनी जगह बना रहा है। पिछले महीने ही इस कंपनी ने 5,199 रुपये में इंटेक्स एक्वा रेज और इंटेक्स एक्वा विंग को 4,599 रुपये की कीमत पर लांच किया था। इंटेक्स एक्वा 4जी स्ट्रांग की सबसे बड़ी खासियत इसका 4जी एलटीई तकनीक के साथ वॉइस ओवर एलटीई (वीओएलटीई) को सपोर्ट करना है जिसका मतलब है कि यह आने वाले रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क पर भी काम करेगा।

    पढ़ें, Galaxy S7 की असल कीमत है 15 हजार, लेकिन मिलता है 48 हजार में

    इस फोन की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो एक्वा 4जी स्ट्रांग में (480x800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 4 इंच डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 1ghz क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735एम) प्रोसेसर और 768 एमबी रैम है। फोन में 4gb की इनबिल्ट मैमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एक्वा 4जी में 1700 एमएएच की बैटरी है|