Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix का नया बजट फोन, कीमत 7000 रुपये से कम

    Infinix Smart 8 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह एक 4G डिवाइस है जिसमें मैजिक रिंग फीचर मिलता है जो iPhone के डायनामिक आइलैंड से प्रेरित है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट और 50MP का कैमरा मिलता है। इस फोन को 7000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता हैं।

    By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 01 Mar 2024 02:13 PM (IST)
    Hero Image
    6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Infinix का नया बजट फोन, यहां जानें डिटेल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Infinix Smart 8 Plus Price: चीनी स्मार्टफोन निर्माता Infinix ने भारत में अपने Infinix Smart 8 Plus लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस में कई खास फीचर्स है,जिसमें 6,000mAh की बैटरी, 18W चार्जिंग सपोर्ट और 50MP का कैमरा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि यह एक 4G डिवाइस है, जिसमें आपको मैजिक रिंग फीचर की सुविधा मिलती है जो आईफोन के डायनामिक आइलैंड से मेल खाता है। इस फोन की कीमत इसका खास प्वॉइंट है क्योंकि इसको आप 7000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकेंगे।

    Infinix Smart 8 Plus की कीमत

    • भारत में Infinix Smart 8 Plus के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये तय की गई है।
    • इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी व्हाइट और टिम्बर ब्लैक में पेश किया जाएगा।
    • अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी पहली सेल 9 मार्च को फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी।
    • कंपनी इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दे रही है, जिसके तहत आपको 'SBI, HDFC, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 800 रुपये की छूट का फायदा मिल रहा है।
    • इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें - Play Store से रिमूव किए जा सकते हैं ये ऐप, बिलिंग मानदंडों का जमकर कर रहे उल्लंघन; Google ने चेताया

    Infinix Smart 8 Plus की कीमत

    • भारत में Infinix Smart 8 Plus के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,799 रुपये तय की गई है।
    • इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी व्हाइट और टिम्बर ब्लैक में पेश किया जाएगा।
    • अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी पहली सेल 9 मार्च को फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी।
    • कंपनी इस फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दे रही है, जिसके तहत आपको 'SBI, HDFC, ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 800 रुपये की छूट का फायदा मिल रहा है।
    • इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 1,000 रुपये की छूट भी मिल सकती है।
    • Infinix Smart 8 Plus के स्पेसिफिकेशंस
    • डिस्प्ले- इस डिवाइस में आपको 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 500nits पीक ब्राइटनेस मिलता है।
    • प्रोसेसर- इस फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको एंड्रॉइड 13 गो पर आधारित XOS 13 पर चलता है।
    • बैटरी - इसमें 18W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है।
    • कैमरा- इसफोन में पीछे की तरफ क्वाड एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस और 8MP का सेल्फी शूटर मिलता है।

    यह भी पढ़ें -12GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 12+ 5G, यहां जानें जरूरी डिटेल