Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Note 12i Review: शानदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ, 10000 रुपये से कम कीमत वाला दमदार फोन!

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 06:35 PM (IST)

    पिछले महीने Infinix ने अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Infinix Note 12i को लॉन्च किया। आज हम इस फोन का रिव्यू करने जा रहे हैं। बता दें कि हमने इस फोन को लगभग 20 दिनों तक उपयोग किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Infinix Note 12i Review: one of the best budget smartphone with 50MP camera

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने अपने Note 12 में सबसे लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन को हाल ही में जोड़ा है, जिसे Note 12i नाम दिया गया है। ये एक एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसे भारत में 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस फोन में आपको 33W फास्ट चार्जिंग के साथ एक बड़ी बैटरी, 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जो इसी प्राइज रेज के हिसाब से बहुत सही विकल्प है । आइये इसका रिव्यू शुरू करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिवाइस

    जो डिवाइस हमारे पास आया है, वह ब्लैक कलर में है। जब आप बॉक्स को खोलते हैं तो इसमें फोन के अलावा एक केस, सिम इजेक्टर टूल, 33W चार्जर और यूएसबी-C चार्जिंग केबल है। आइये इसके डिजाइन के बारे में जानते हैं।

    डिजाइन

    हमें जो डिवाइस मिला है वो फोर्स ब्लैक कलर में है, जो रियर पैनल पर पॉलीकार्बोनेट के साथ मैट फिनिश देता है। इसमें उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल है, जो तीन कैमरे और एक एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसके दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इंटीग्रेटेड है।

    नीचे की तरफ 3.5 मिमी हेडफोन जैक, एक माइक्रोफोन, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल है। वहीं दूसरी तरफ एक सिम कार्ड स्लॉट है।

    यह भी पढ़ें- मनचाही Jobs पाने में आपकी मदद करेगा ChatGPT, कवर लेटर से लेकर इंटरव्यू देने तक देगा आपका साथ

    डिस्प्ले

    Note 12i में बड़ा 6.72-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 1,000nits तक की पीक ब्राइटनेस देता है। ऐसे में ब्राइटनेट तेज करने पर अधिक धूप की स्थिति में भी आप आसानी से फोन को देख सकते हैं, लेकिन इससे बैटरी को जल्दी खत्म हो जाती है। Note 12i मे आपको लाइट/डार्क मोड, अडैप्टिव ब्राइटनेस और आई केयर मोड हैं ,जो आपकी आंखो के लिए भी सही है। ।

    प्रोसेसर और बैटरी

    इस डिवाइस में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर है, जो आपको बेहतर प्रदर्शन देता है। इसपर आप हाई-एंड गेम चला सकते है, लेकिन अगर ग्राफिक सेटिंग्स ज्यादा हाई होने पर थोड़ी समस्या हो सकती है। बता दें कि इस फोन में भी गेम मोड की सुविधा है। इसमें आपको 4GB LPDDR4x RAM और ऑनबोर्ड 4GB तक वर्चुअल RAM मिलता है।, जो इसे स्टोरेज के लिए बेहतर बनाता है।

    Note 12i में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। इसे फुल चार्ज करने पर आप इसे 1 दिन के आधिक समय तक चला सकते है। इसका 33W फास्ट चार्जर आपके डिवाइस को 80 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है।

    कैमरा

    इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो दिन के उजाले में बेहतर पिक्चर क्वालिटी देता है। वहीं अगर आप नाइट मोड की बात करें तो आपको फोटो में थोड़ी कम क्लारिटी मिलती है। लेकिन इस बजट के हिसाब से कैमरा फीचर्स काफी सही है।

    बता दें कि Note 12i 30fps पर फुल एचडी वीडियो तक कैप्चर कर सकता है। जब पर्याप्त रोशनी में वीडियो कैप्चर किए जाते हैं तो वीडियो की गुणवत्ता ठीक रहती है। बोकेह इफेक्ट या ब्यूटी मोड वाले वीडियो को केवल 720p क्वालिटी में ही शूट किया जा सकता है। इसके अलावा यह 240 fps स्लो-मोशन वीडियो शूटिंग को सपोर्ट करता है।

    हमारा फैसला

    अगर आप बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही विकल्प हो सकता है। इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं,जो इस बजट के हिसाब से काफी सही है।

    यह भी पढ़ें- ना गवाएं मौका! Jiomart पर मिल रही धमाकेदार छूट, Samsung का स्मार्टफोन या Apple का मैकबुक; सब हुए सस्ता