Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना गवाएं मौका! Jiomart पर मिल रही धमाकेदार छूट, Samsung का स्मार्टफोन या Apple का मैकबुक; सब हुए सस्ता

    JioMart का Mobiles Electronics Fest आज यानी 23 फरवरी से शुरू हो गई है। इसमें आपको स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स तक सभी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डील और डिस्काउंट मिल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।(जागरण फोटो)

    By Jagran NewsEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 23 Feb 2023 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    Jiomart giving huge discount on Smartphone, Earbuds and laptop

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप नया फोन या कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि JioMart अपने Mobiles & Electronics Fest को आज यानी 23 फरवरी से शुरू किया है और इसे 26 फरवरी तक लाइव रखेगा। इसमें आपको स्मार्टफोन से लेकर ईयरबड्स तक कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और आईडीबीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट पर 10% की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Samsung Galaxy M13

    JioMart आपको सैमसंग के 5G फोन Samsung Galaxy M13 5G पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। अगर आपका बजट कम है, तो आप Samsung Galaxy M13 5G को खरीद सकते हैं। इसमें 11 5G बैंड सपोर्ट, 6000mAh की बड़ी बैटरी और कई शानदार फीचर मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- कोई और तो नहीं इस्तेमाल कर रहा आपका पुराना WhatsApp अकाउंट, पर्सनल डाटा से लेकर मैसेज तक सब हो जाएगा हाईजैक

    Apple MGN63HNA MacBook Air

    Jiomart पर आपको Apple के Apple MGN63HNA MacBook Air पर भी डिस्काउंट दे रहा है। इस लैपटॉप में Apple M1 चिप है, जो सुपरफास्ट है। इसमें क्रिस्टल-क्लियर पिक्चर देखने के लिए 2560 x 1600-पिक्सेल रेटिना डिस्प्ले भी मिलता है। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB की हार्ड ड्राइव भी मिलती है।

     LG 260L 2-स्टार फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर

    JioMart आपको LG 260L 2-स्टार फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इस फ्रिज में आपको 240L की क्षमता के साथ स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है। इसमें स्मार्ट डायग्नोसिस तकनीक भी है, जो किसी भी समस्या के मामले में क्विक प्रॉबल्म सॉल्विंग निवारण देती है।

    JBL ट्यून 230NC नॉइज कैंसिलेशन ईयरबड्स

    अगर आप ईयरबड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जेबीएल ट्यून 230NC नॉइज कैंसिलेशन ईयरबड्स आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। ये ईयरबड्स 40 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि आप 'कम बैटरी' बिना रुकावट अपना पसंदीदा गाना सुन सकते हैं।

    नॉइज कलरफिट आइकॉन प्लस स्मार्टवॉच

    इस साइटपर आपको स्मार्टवॉच पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, इसी में नॉइज कलरफिट आइकॉन प्लस स्मार्टवॉच भी आती है। बता दें कि नॉइज की स्मार्टवॉच हार्ट रेट मॉनिटर, स्पोर्ट्स मोड, ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें IP67 वाटरप्रूफ की सुविधा है।

    यह भी पढ़ें- अब Smartphone यूजर्स भी पूछ सकेंगे Bing से सवाल, जानें कैसे कर सकते हैं उपयोग